नई दिल्ली: पाकिस्तान में अब मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है जहां आस पड़ोस के कई देशों से युवतियां भागकर पहुंच रही हैं. अभी राजस्थान से प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानी की चर्चा ख़त्म भी नहीं हुई थी कि एक और प्रेम कहानी सामने आ गई है. नए मामले में चीन […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान में अब मोहब्बत की दुकान खुल चुकी है जहां आस पड़ोस के कई देशों से युवतियां भागकर पहुंच रही हैं. अभी राजस्थान से प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू की प्रेम कहानी की चर्चा ख़त्म भी नहीं हुई थी कि एक और प्रेम कहानी सामने आ गई है. नए मामले में चीन की युवती प्यार के लिए पाकिस्तान पहुंची है.
अंजू की प्रेम कहानी और चीनी युवती की प्रेम कहानी में सोशल मीडिया का फैक्टर समान है जहां चीनी युवती को स्नैपचैट से पाकिस्तान के युवक से प्रेम हो गया. वह इस प्रेम के लिए सरहद पार कर खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई. चीनी महिला का नाम गाओ फेंग बताया जा रहा है. फेंग अपने प्रेमी से मिलने के लिए चीन से गिलगित के रास्ते सड़क मार्ग से इस्लामाबाद पहुंची है. युवती की उम्र 21 वर्ष बताई जा रही है जो 18 वर्षीय दोस्त जावेद को अपना दिल दे बैठी है. अफगानिस्तान की सीमा से सटे आदिवासी जिले बाजौर के निवासी जावेद के लिए फेंग यात्रा वीजा पर पाकिस्तान आई है.
इतना ही नहीं चीनी युवती ने प्यार के लिए इस्लाम भी कबूल कर लिया है. स्थानीय पुलिस की मानें तो पिछले तीन साल से दोनों के बीच स्नैपचैट के जरिए संपर्क था जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. जावेद के रिश्तेदार इज्जतुल्ला ने एक समाचार चैनल को बताया है कि गाओ ने इस्लाम कबूल कर जावेद से निकाह कर लिया है. जावेद ने 20 जुलाई को इस्लामाबाद पहुंची गाओ का स्वागत किया था. गाओ समरबाग स्थित इज्जतुल्ला के आवास पर ही रुकी हुई हैं. बुधवार को दोनों ने निकाह किया है. अब ये प्रेम कहानी काफी चर्चा में है. हालांकि पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने सुरक्षा कारणों और रमज़ान के पवित्र महीने के कारण गाओ का वहां रहना सुरक्षित नहीं बताया है.
इज़्ज़तुल्ला आगे बताते हैं कि डिग्री कॉलेज में कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर रहा जावेद चीन से आई गाओ के साथ कोर्ट मैरिज करने वाला है. कुछ दिन बाद गाओ चीन लौटने वाली है. वहीं जावेद भी पाकिस्तान में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद चीन जाने की तैयारी में है.