अमेरिका के बाद ब्रिटेन ने हसीना के लिए बंद किए दरवाजे, अब कहां जाएंगी पूर्व बांग्लादेश PM?

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना 5 अगस्त को इस्तीफा देकर भारत आ गईं. माना जा रहा था कि वह भारत से सीधे लंदन रवाना हो जाएंगी, लेकिन अभी तक ब्रिटेन की ओर से इसकी स्वीकृति नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें ब्रिटेन में पनाह मिलने की उम्मीद कम है. वहीं, अमेरिका ने भी हसीना का वीजा रद्द कर दिया है.

NSA अजित डोभाल ने की मुलाकात

इससे पहले सोमवार-5 अगस्त को शेख हसीना के भारत पहुंचने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली, जिसमें बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना ने एनएसए डोभाल को अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. वहीं, डोभाल ने भी भारत सरकार की ओर से उन्हें हर तरीके की मदद देने का आश्वासन दिया है.

विदेशी ताकतों ने किया तख्तापलट?

गौरतलब है कि सवाल उठ रहा है कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में शुरू हुए इस प्रदर्शन ने इतना व्यापक रूप कैसे ले लिया कि प्रधानमंत्री हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा. कुछ लोग इसके पीछे विदेशी ताकतों के होने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि अमेरिका ने अपनी खुफिया एजेंसी CIA के जरिए हसीना सरकार का तख्तापलट कराया है.

यह भी पढ़ें-

शेख हसीना की सियासी दुश्मन खालिदा जिया जेल से रिहा, बनेंगी बांग्लादेश की नई PM?

Tags

bangladeshBangladesh ViolenceCoup in Bangladeshinkhabarsheikh hasinaइनखबरबांग्लादेशबांग्लादेश में तख्तापलटबांग्लादेश हिंसाशेख हसीना
विज्ञापन