नई दिल्ली। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिका में आए शक्तिशाली भूकंप से अब तक करीब 1000 लोगों की मौत हो गई है और हजार से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। इसी बीच भारत ने अफगानिस्तान को मानवीय सहायता भेजी है। वायुसेना का एक विमान शुक्रवार को राहत सामाग्री लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा। जिसे तालिबान के अधिकारियों ने रिसीव किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएआई) जेपी सिंह ने शुक्रवार को तालिबान अधिकारियों की उपस्थिति में अफगानिस्तान को भारत की मानवीय सहायता सौंपी है। भारत की इस भूकंप राहत सहायता की पहली खेप में फैमिली रिज टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, स्लीपिंग मैट समेत कई दैनिक जीवन में काम आने वाली आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।
बता दें कि बुधवार सुबह अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद राहत के लगातार प्रयास जारी हैं। जानकारी के मुताबिक अब तक भूंकप से करीब 1000 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही भूकंप के कारण 1455 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि शक्तिशाली भूकंप से 1500 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अफगानिस्तान में आए इस भंयकर भूकंप से प्रभावित पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति भारत ने संवेदना व्यक्त की है। साथ ही भारत ने इस मुश्किल घड़ी में सहायता प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है।
गौरतलब है कि भारत की तरफ से भेजी गई मानवीय सहायता और अफगानिस्तान में दोबारा भारतीय दूतावास खोले जाने के फैसले का तालिबान ने स्वागत किया है। भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजई ने इस जरूरत के समय में सहायता देने के लिये भारत का आभार जताया है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
इन दिनों पूरा देश ठंड की चपेट में है. सर्द हवाओं से टेम्प्रेचर में गिरावट…
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा होने की खबर है। इस हादसे में…
तबला वादक और भारतीय संगीत की शान उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह हो गया…
आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद खास साबित हो सकता है। ज्योतिषीय गणना…
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में निधन…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…