Afghanistan: नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जुमे की नमाज के दिन बड़ा विस्फोट हुआ है। शिया बहुल इलाके में हुए बम धमाके में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। […]
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जुमे की नमाज के दिन बड़ा विस्फोट हुआ है। शिया बहुल इलाके में हुए बम धमाके में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। किसी आतंकी संगठन ने अभी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुक्रवार सुबह देश की राजधानी काबुल के एक शिक्षण संस्थान में बड़ा विस्फोट हुआ। तालिबान सरकार के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया है कि इस हमले में 19 लोगों की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं। इस्लामिक स्टेट समूह को तालिबान का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है। बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान में शिया मस्जिदों को निशाना बनाया गया है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव