Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में घुसकर अफगानी लड़ाकों ने मचाई तबाही, बरसाए इतने बारूद शहबाज को याद आई नानी

पाकिस्तान में घुसकर अफगानी लड़ाकों ने मचाई तबाही, बरसाए इतने बारूद शहबाज को याद आई नानी

अफगान के लड़ाके पाकिस्तान के गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुसकर गोलीबारी कर रहे हैं।

Advertisement
Taliban
  • December 30, 2024 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। अफगानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुस गए हैं और कहर बरपा दिया है। भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानियों ने पाकिस्तानी चौकियों पर धावा बोल दिया है। अफगान के लड़ाके पाकिस्तान के गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुसकर गोलीबारी कर रहे हैं।

नहीं झुकेगा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह किसी भी बड़े सैन्य शक्ति के सामने नहीं घुसेगा। जंग के बीच पाकिस्तानी सेना ने कहा कि अफगान के लड़ाके खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ करने में लगे हुए थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है। तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।

Read More: महावीर मंदिर तोड़ने निकले लालू की आचार्य कुणाल ने निकाल दी थी हेकड़ी, IPS की उंगलियों पर नाचा पूरा यादव परिवार

क्यों शुरू हुआ जंग

बता दें कि क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तालिबान दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान ने दो चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान बाज नहीं आता है तो पाकिस्तान उस पर अटैक कर देगा लेकिन लड़ाकों ने उनकी धमकी को अनसुना कर दिया है।

 

Read More: खून का बदला खून! तालिबान ने किया ऐलान-ए-जंग, कहा- पाकिस्तानियों अब मिटने को तैयार हो जाओ

Read More:  घुटनों पर शहबाज! 1971 दोहराने के मूड में तालिबान, अब पाकिस्तान के टुकड़े होना तय

Tags

taliban
Advertisement