अफगान के लड़ाके पाकिस्तान के गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुसकर गोलीबारी कर रहे हैं।
नई दिल्ली। पाकिस्तान और अफगानिस्तान इस समय एक दूसरे से भिड़े हुए हैं। अफगानी लड़ाके डूरंड लाइन क्रॉस कर पाकिस्तान में घुस गए हैं और कहर बरपा दिया है। भारी मशीनगन और आधुनिक हथियारों से लैस तालिबानियों ने पाकिस्तानी चौकियों पर धावा बोल दिया है। अफगान के लड़ाके पाकिस्तान के गोजगढ़ी, माटा सांगर, कोट राघा औऱ तरी मेंगल इलाकों में घुसकर गोलीबारी कर रहे हैं।
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह किसी भी बड़े सैन्य शक्ति के सामने नहीं घुसेगा। जंग के बीच पाकिस्तानी सेना ने कहा कि अफगान के लड़ाके खुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान में घुसपैठ करने में लगे हुए थे, जिसे नाकाम कर दिया गया है। तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।
बता दें कि क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 50 लोग मारे गए थे। इसका बदला लेने के लिए तालिबान ने भी ऑपरेशन शुरू कर दिया है। तालिबान दावा कर रहा है कि उसने पाकिस्तान ने दो चौकियों पर कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। इससे पहले शहबाज शरीफ ने धमकी दी थी कि अगर तालिबान बाज नहीं आता है तो पाकिस्तान उस पर अटैक कर देगा लेकिन लड़ाकों ने उनकी धमकी को अनसुना कर दिया है।
Read More: खून का बदला खून! तालिबान ने किया ऐलान-ए-जंग, कहा- पाकिस्तानियों अब मिटने को तैयार हो जाओ
Read More: घुटनों पर शहबाज! 1971 दोहराने के मूड में तालिबान, अब पाकिस्तान के टुकड़े होना तय