नई दिल्ली: अफगान दूतावास ने भारत में कामकाज करना बंद कर दिया है. दूतावास ने तालिबान सरकार की ओर से संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए संचालन बंद करने का ऐलान किया है. दूतावास के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी दी. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ वाणिज्य दूतावास हैं जो तालिबान सरकार के फंड और निर्देश पर काम नहीं करते हैं. वे वाणिज्य दूतावास वैध नहीं हैं और न ही वो चुनी हुई सरकार के मुताबिक काम कर रहे हैं.
अफगान दूतावास ने भारत में कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी रविवार की सुबह अफगान दूतावास ने दी है. इसको लेकर दूतावास की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि गहरी निराशा और अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भारत में अफगानिस्तान के दूतावास ने अपना संचालन को बंद करने की घोषणा की है. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला बेहद खेदजनक है भारत और अफगानिस्तान के बीच दीर्घकालिक साझेदारी और ऐतिहासिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
भारत में अपने वाणिज्य दूतावास के बंद करने की घोषणा के बाद अफगानी दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ वाणिज्य दूतावासों की गतिविधियों के बारे में अफगानिस्तान का दूतावास एक स्पष्ट बयान देना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह हमारा विश्वास है कि इन वाणिज्य दूतावास की ओर से की गई कोई भी कार्रवाई निर्वाचित सरकार के मकसदों को पूरा नहीं करती हैं. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद भी भारत में अफगानिस्तान की पुरानी सरकार के दूतावास और राजनयिक काम कर रहे थे.
जयपुर हत्या मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सरकार अपना रही दोहरी मानसिकता
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…