Advertisement

Afganistan: भारत में अफगान दूतावास ने बंद किया काम, कहा- नहीं मिल रहा सरकार से समर्थन

नई दिल्ली: अफगान दूतावास ने भारत में कामकाज करना बंद कर दिया है. दूतावास ने तालिबान सरकार की ओर से संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए संचालन बंद करने का ऐलान किया है. दूतावास के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी दी. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ वाणिज्य दूतावास हैं जो तालिबान सरकार […]

Advertisement
Afganistan: भारत में अफगान दूतावास ने बंद किया काम, कहा- नहीं मिल रहा सरकार से समर्थन
  • October 1, 2023 9:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: अफगान दूतावास ने भारत में कामकाज करना बंद कर दिया है. दूतावास ने तालिबान सरकार की ओर से संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए संचालन बंद करने का ऐलान किया है. दूतावास के प्रवक्ता ने इसको लेकर जानकारी दी. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि कुछ वाणिज्य दूतावास हैं जो तालिबान सरकार के फंड और निर्देश पर काम नहीं करते हैं. वे वाणिज्य दूतावास वैध नहीं हैं और न ही वो चुनी हुई सरकार के मुताबिक काम कर रहे हैं.

दूतावास बंद करने का किया ऐलान

अफगान दूतावास ने भारत में कामकाज बंद करने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी रविवार की सुबह अफगान दूतावास ने दी है. इसको लेकर दूतावास की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इस बयान में कहा गया है कि गहरी निराशा और अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि भारत में अफगानिस्तान के दूतावास ने अपना संचालन को बंद करने की घोषणा की है. दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि यह फैसला बेहद खेदजनक है भारत और अफगानिस्तान के बीच दीर्घकालिक साझेदारी और ऐतिहासिक संबंधों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

भारत में अपने वाणिज्य दूतावास के बंद करने की घोषणा के बाद अफगानी दूतावास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कुछ वाणिज्य दूतावासों की गतिविधियों के बारे में अफगानिस्तान का दूतावास एक स्पष्ट बयान देना चाहता है. उन्होंने कहा कि यह हमारा विश्वास है कि इन वाणिज्य दूतावास की ओर से की गई कोई भी कार्रवाई निर्वाचित सरकार के मकसदों को पूरा नहीं करती हैं. बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार आने के बाद भी भारत में अफगानिस्तान की पुरानी सरकार के दूतावास और राजनयिक काम कर रहे थे.

जयपुर हत्या मामले पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा सरकार अपना रही दोहरी मानसिकता

Advertisement