नई दिल्ली। 1950 से 60 के दशक में यूरोपियन सिनेमा में अभिनय का डंका बजाने वाली इटैलियन अभिनेत्री जीन लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। जीना को उनकी एक फिल्म के कारण दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का टाइटल दिया गया था। अभिनेत्री के निधन से पूरा हॉलीवुड शोक […]
नई दिल्ली। 1950 से 60 के दशक में यूरोपियन सिनेमा में अभिनय का डंका बजाने वाली इटैलियन अभिनेत्री जीन लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। जीना को उनकी एक फिल्म के कारण दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का टाइटल दिया गया था। अभिनेत्री के निधन से पूरा हॉलीवुड शोक में है, सोशल मीडिया पर सेलेब्स और पॉलिटिकल लीडर्स ने जीना लोलोब्रिगिडा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) का एक्टिंग करियर जब लुढ़कने लगा तो उन्होंने हार मानने की बजाय एक नए रास्ते पर चलने का फैसला लिया। इस तरह अभिनेत्री के बाद जीना फोटो जर्नलिस्ट बन गई थी, जिसके बाद फिल्मी करियर की तरह ही जर्नलिस्ट में भी जीना ने काफी नाम कमाया उनके द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी।
जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) ने अपने अभिनय के दौरान कई फिल्मों में काम किया था। लेकिन जिसमें उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली, उनमें ब्लैक ईगल, कम सेप्टेम्बर, ट्रेपीज, अलार्म बेल्स, बीट द डेविल, बुओना सेरा और मैड अबाउट ओपेरा जैसे फिल्में थी। जीना की कम सप्टेंबर जैसी फिल्मों ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था।
4 जुलाई 1927 को जीना लोलोब्रिगिडा (Gina Lollobrigida) का जन्म इटली में एक फर्नीचर कारीगर के घर पर हुआ था। उन्होंने अपने बचपन का ज्यादातर समय युध्द के बीच बताया था। जिसके बाद जीना ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। अभिनेत्री उस वक्त सुर्खियों में आ गई, जब दूसरे विश्व युद्ध के बाद उन्होंने इटली में फिल्में बनाना शुरू कर दिया था। जीना ने 16 जनवरी, 2023 को अपनी आखिरी सांस ली।