नई दिल्ली: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा बीते शनिवार को इजराइल पर किए गए हमले में लगभग 350 इजराइली नागरिक मारे गए हैं. इस हमले से डरकर इजराइल के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस आतंकी हमले के बाद गाजा पट्टी को मलवे में बदलने की कसम […]
नई दिल्ली: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास द्वारा बीते शनिवार को इजराइल पर किए गए हमले में लगभग 350 इजराइली नागरिक मारे गए हैं. इस हमले से डरकर इजराइल के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस आतंकी हमले के बाद गाजा पट्टी को मलवे में बदलने की कसम खाई है. अब खबर आ रही है कि इजराइली सेना के मेजर जनरल घसन अल्यान ने हमास के आतंकियों को चेतावनी दी है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इजराइल में हुए आतंकी हमले के बाद रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजराइल के लिए समर्थन की बात को एक बार फिर दोहराया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली सेना की तरफ से इस हमले पर प्रतिक्रिया दी गई है. सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल के स्वॉड ऑफ आयरन ऑपरेशन के तहत कई इलाकों में आतंकियों और इजराइली सेना के बीच गोलीबारी जारी थी. उन्होंने कहा कि अभी 22 जगहों पर आतंकियों के साथ हमारी मुठभेड़ जारी है. वहीं सेना के मेजर जनरल घसन अल्यान ने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि हमास ने अपने लिए नरक का द्वार खोल दिया है. इसको इस हमले का परिणाम भुगतान पड़ेगा.
इजराइली सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमास ने हमले के बाद एक तस्वीर जारी की है. जिसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है. उन्होंने कहा फिलहाल मैं उनके बारे में किसी तरह का आकड़ा नहीं दे सकता हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा हमास को इस गलती की कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलंट ने भी हमास को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमास ने जो हरकत की है इससे गाजा की हकीकत पूरी तरह से बदल जाएगी.
Israel War: हमास के बाद इजराइल पर लेबनान का हमला, IDF ने दिया जवाब