September 20, 2024
  • होम
  • हमास के हमले में 4 अमेरिकी नागरिकों की मौत, विदेश मंत्री ने जाहिर की थी आशंका

हमास के हमले में 4 अमेरिकी नागरिकों की मौत, विदेश मंत्री ने जाहिर की थी आशंका

  • WRITTEN BY: Shiwani Mishra
  • LAST UPDATED : October 9, 2023, 12:16 pm IST

नई दिल्ली: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग में अब तक लगभग 1100 लोगों की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक मरे गए 1100 लोगों में इजराइल के 700 नागरिक शामिल हैं. जबकि गाजा पट्टी में लगभग 4 सौ लोगों की मौत हुई है. इस युद्ध की चपेट में कई विदेशी नागरिक भी आ गए हैं. मीडिया से बात करते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने दावा किया है कि इजरायल के खिलाफ हमलों में चार अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है. बता दें इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बीते रविवार को अमेरिकी नागरिकों के बंधक बनाए जाने की आशंका जाहिर की थी.

सैकड़ो इजराइली बनाए गए बंधक

हमास के लड़ाकों ने लगभग 100 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया है. इसकी जानकारी खुद हमास के एक प्रवक्ता ने दी. हमास के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लड़ाकों ने गाजा में सैकड़ो इजरायली नागरिकों को बंधक बना रखा है. जिनमें सेना के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं. वहीं इजरायल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने जानकारी दी है किव हमास ने कई मैरिकी नागरिको को कैद कर लिया है.

अमेरिकी विदेश मंत्री ने जाहिर की आशंका

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी स्थान पर या कहीं भी अमेरिकी नागरिक को बंधक बनया गया है तो उनको बचाना हमारी प्राथमिकता होगी. साथ ही उन्होंने इजराइल का समर्थन की बात दोहराते हुए कहा कि इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा अधिकार है.

USA: अमेरिकी विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- हमास द्वारा बंधक बनाए लोगों में शामिल हो सकते हैं हमारे नागरिक

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन