कैसे हुआ पाक सांसद और अभिनेता आमिर लियाकत का निधन? नौकरों ने बताया सच!

नई दिल्ली, पाकिस्तान के सांसद और अभिनेता आमिर लियाकत का अचानक निधन कई सवाल पीछे छोड़ गया है. महज 49 वर्षीय आमिर लियाकत के निधन का साफ़ कारण तो अभी सामने नहीं आया है पर इस बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है. दरअसल आमिर की मौत संदिग्ध हालत में हुई. जहाँ वह अपने घर […]

Advertisement
कैसे हुआ पाक सांसद और अभिनेता आमिर लियाकत का निधन? नौकरों ने बताया सच!

Aanchal Pandey

  • June 9, 2022 11:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान के सांसद और अभिनेता आमिर लियाकत का अचानक निधन कई सवाल पीछे छोड़ गया है. महज 49 वर्षीय आमिर लियाकत के निधन का साफ़ कारण तो अभी सामने नहीं आया है पर इस बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है. दरअसल आमिर की मौत संदिग्ध हालत में हुई. जहाँ वह अपने घर में बेहोशी की हालत में मिले थे. आनन फानन में उन्हें जब अस्पताल ले जाया गया तब बीच रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई.

अंदर से बंद था दरवाजा

ख़बरों की मानें तो आमिर की मौत काफी संदिग्ध हालातों में हुई. जब उन्हें अपने कमरें में बेहोश पाया गया तब उनका कमरा अंदर से बंद था. दरवाजा खटखटाने पर भी जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तब घरवालों को कुछ शक हुआ. उनके घर में काम करने वाले नौकरों ने बताया है कि बीती रात ही उनकी तबियत कुछ ठीक नहीं थी. इससे एक दिन पहले उनके ड्राइवर ने कमरे से चिल्लाने की आवाज़ भी सुनी थी. अब पुलिस उनके ड्राइवर का बयान भी लेने वाली है. बता दें, अब तक आमिर का पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है. उनके शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही कोई खुलासा किया जा सकेगा.

ईस्ट एसएसपी ने कहा, पुलिस को आमिर लियाकत के घर पर सब कुछ बिल्कुल व्यवस्थित मिला. लेकिन पुलिस ने सबूतों को इकट्ठा करने के बाद उनके बेडरूम को सील कर दिया है. परिवार की इजाजत के बाद आमिर के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा और उसके बाद ही उनकी मौत की वजह की पुष्टि हो पाएगी.

टीवी की दुनिया और निजी जीवन

आमिर को टेलीविज़न की दुनिया में धार्मिक टीवी कार्यक्रम ‘आलम ऑनलाइन’ से प्रसिद्धि मिली थी. आमिर लियाकत केवल 49 साल के थे. आमिर का जन्म साल 1972 में कराची में हुआ था. उन्होंने अपने जीवन में तीन शादियां की थीं. उनका निजी जीवन तब चर्चा में आया जब उन्होंने तीसरी पत्नी से तलाक लिया. दानिया उनसे उम्र में 31 साल छोटी थी. दोनों की शादी कुछ दिन ही चली और दानिया ने उनसे तलाक की मांग की.

 

दिल्ली मेट्रो: ब्लू लाइन सेवाएं प्रभावित, द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सर्विस में देरी

Advertisement