भारत बंदः हिंसक प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसीं एंबुलेंस, वृद्ध और नवजात की मौत

सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में देश के कई हिस्सों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. बिहार के हाजीपुर और उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एंबुलेंस फंसने से दो लोगों के मरने की खबर भी आई है जिसमें एक वृद्ध और एक नवजात शिशु शामिल है.

Advertisement
भारत बंदः हिंसक प्रदर्शन के दौरान जाम में फंसीं एंबुलेंस, वृद्ध और नवजात की मौत

Aanchal Pandey

  • April 3, 2018 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः एससी/एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में दलित समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. सोमवार को हुए इस हिंसक प्रदर्शन में कई मौते हुईं. मरने वालों में वृद्ध से लेकर नवजात शिशु तक शामिल है. जहां यूपी के बिजनौर में प्रदर्शनकारियों के एंबुलेंस रोकने से 60 वर्षीय लोकमन की जान चली गई तो वहीं बिहार के हाजीपुर में भी इसी स्थिति के चलते एक नवजात शिशु की मौत हो गई.

प्रदर्शनकारियों ने बिजनौर में एक एंबुलेंस को नहीं निकलने दिया जिसके बाद लोकमन के परिजन उसे कंधे पर उठा कर ले गए लेकिन अस्पताल तक पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. तो वहीं बिहार के हाजीपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रिफर किए गए बच्चे को लेकर जा रही एंबुलेंस को प्रदर्शनकारियों ने आगे नहीं बढ़ने दिया जिस कारण बच्चे की मौत हो गई.

बता दें कि भारत बंद के दौरान देश भर में कई जगह हिंसा हुई. उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और वाहनों को आग लगा दी. SC/ST एक्ट में बदलाव के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में कई लोगों की जान चली गई तो वहीं संपत्ति को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया. सोमवार को शुरू हुआ ये हिंसक प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहा.

यह भी पढ़ें- भारत बंद के विरोध में राजस्थान में भड़की हिंसा, फूंक डाले वर्तमान और पूर्व दलित विधायकों के घर

केंद्र सरकार ने SC/ST एक्ट को बेहतर बनाया, विरोधी होने की फैलाई जा रही अफवाह- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

Tags

Advertisement