नई दिल्ली: फ्रांस में एक शिक्षक की हत्या कर दी गई है. इसके बाद से फ्रांस के लोग दहशत में हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीते शुक्रवार को आतंकी मोहम्मद मोगुश्कोव ने स्कूल में घुसकर शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद से फ्रांस में तनाव बढ़ गया है. बता दें फ्रांस में शिक्षक पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है. तीन साल पहले एक अन्य शिक्षक सैम्युअल पैटी का सिर काट कर उनकी हत्या की गई थी.
फ्रांस में बीते शुक्रवार को एक शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इसको लेकर वहां मौजूद छात्रों ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बर्नार्ड पर इस तरह से हमला किया गया जैसे कि युद्ध चल रहा है. इस हमले को इजराइल पर हुए हमास के हमले से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में बहुत बड़ी संख्या में यहूदी रहते हैं और बीते कुछ सालों में फ्रांस में मुस्लिम शरणार्थियों को भी शरण दिया गया है. हमास के हमले के बाद से ही फ्रांस में अलर्ट जारी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इजराइल पर हमले के बाद फ्रांस में यहूदियों से नफरत के लगभग 200 मामले दर्ज हुए हैं. जबकि 100 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. शहरों की सड़कों पर सैनिक गश्त कर रहे हैं. वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने कहा कि आतंकी स्कूलों में हमले कर रहे हैं क्योंकि वे जानते हैं कि स्कूल नहीं रहे तो आने वाली पीढ़ी में नैतिक मूल्य भी नहीं होंगे.
फ्रांस में बीते शुक्रवार को एक शिक्षक डॉमिनिक बर्नार्ड की हत्या के बाद पुलिस अधिकारी इसे इस्लामी आतंकी हमला बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन और लोग भी घायल हुए हैं. साथ ही हमलावर आतंकी को पकड़ लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह हमला छोटे बच्चों के स्कूल में हुआ. जहां आतंकी ने अल्लाह हू अकबर का नारा लगाकर बर्नार्ड की हत्या कर दी.
भगोड़े संजय भंडारी पर ईडी की कार्रवाई, दिल्ली स्थित संपत्ति हुई जब्त
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…