नई दिल्ली: ब्रिटेन के एक अस्पताल में सिख मरीज के साथ बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के लंदन के एक अस्पताल में एक सिख मरीज की दाढ़ी को वहां की नर्सों ने प्लास्टिक के दस्तानों से बांध दिया. इतना ही नहीं उस शख्स को उसके ही पेशाब में छोड़ दिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक उस मरीज के साथ इतना ही नहीं किया गया उसे खाने के लिए ऐसा खाना दिया गया जिसे वो धार्मिक कारण से नहीं खा सकता था. बता दें कि यूके के शीर्ष नर्सिंग वॉचडॉग के एक वरिष्ठ व्हिसलब्लोअर ने ये दावा किया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के एक अस्पताल में सिख मरीज के साथ बदसलूकी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार सिख मरीज की दाढ़ी प्लास्टिक के दस्ताने से बांधी गई थी और उसकी पगड़ी फर्श पर पड़ी मिली है. इस मामले के सामने आने के बाद NMC की स्क्रीनिंग टीम द्वारा इसकी जांच की जा रही है. वहीं मरीज के परिवार वालों का कहना है कि इस जांच को आगे न बढ़ाने के लिए NMC के कर्मचारी जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि NMC के कर्मचारी मरीज द्वारा लिखे गए शिकायत नोट का जवाब देने में असफल रहे हैं. बता दें कि उस सिख मरीज की मौत हो चुकी है.
एनएमसी पर पहले भी नस्लवाद का आरोप लगाया जाता रहा है. बता दें कि पहली बार साल 2008 में एनएमसी के भीतर खतरनाक नस्लवाद का आरोप लगाया गया था. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एनएमसी में के भीतर इस कदर नस्लवाद बढ़ गया है कि जातीय अल्पसंख्यक कर्मचारी भी नस्लवाद के बारे में बोलने से डर रहे हैं.
NEP vs IND: भारत ने नेपाल को 23 रन से हराया, सेमीफाइनल में बनाई जगह
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…