नई दिल्ली: नीदरलैंड के तट पर 3000 कारों से लदे एक जहाज में आग लगने की खबर आ रही है. इस हादसे में एक भारतीय की मौत भी हो गई है. साथ ही 20 अन्य लोगों के घायल होने की खबर मिली है. हादसे में मरने वाला भारतीय, जहाज का क्रू मेंबर था. जहाज में […]
नई दिल्ली: नीदरलैंड के तट पर 3000 कारों से लदे एक जहाज में आग लगने की खबर आ रही है. इस हादसे में एक भारतीय की मौत भी हो गई है. साथ ही 20 अन्य लोगों के घायल होने की खबर मिली है. हादसे में मरने वाला भारतीय, जहाज का क्रू मेंबर था. जहाज में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. नीदरलैंड के तटरक्षक बल ने कहा कि आग इतनी विकराल रूप ले चुकी है कि इसे बुझाने में कई दिन का समय लग सकता है.
बता दें कि जो जहाज हादसे का शिकार हो गया है पनामा की है. पनामा का मालवाहक जहाज 3000 कारों को लेकर जर्मनी से मिस्त्र के लिए निकला था लेकिन नीदरलैंड के तट के करीब पहुंच कर इसमें भीषण आग लग गई. नीदरलैंड्स के भारतीय दूतावास ने इस हादसे में एक भारतीय नागरिक की मौत की खबर की पुष्टि की है.
नीदरलैंड तट पर हादसे के शिकार इस मालवाहक जहाज में आग लगने से, एक भारतीय की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए हैं. दूतावास के अधिकारी ने बताया कि वह मृतक के परिजनों के संपर्क में हैं. शव को जल्द ही भारत भेजा जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि वो घायलों के भी संपर्क में हैं और उनको हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
नीदरलैंड कोस्टगार्ड के अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन जहाज में इतनी भीषण आग लगी है कि अग्निशमन कर्मी जहाज पर नहीं चढ़ सके हैं. ऐसे में आग बुझाने में कई दिन का समय लग सकता है. उन्होंने आगे कहा कि आग लगने से भारी नुकसान हुआ है अगर जहाज में पानी भर गया तो जहाज डूब सकता है.
सीकर: पैर में चोट की वजह से नहीं आ पाए गहलोत जी.. .प्रोटोकॉल विवाद के बीच PM मोदी का बयान