Advertisement

Israeli Tourists Shot Dead: हमास हमले के बाद मिस्र में हुई इजराइली नागरिक की हत्या, पुलिस अफसर ने मारी 2 लोगों को गोली

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद अब मिस्र में भी इजराइली नागरिकों की हत्या की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने 2 इजराइली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. साथ ही इस गोलीबारी में मिस्र का एक नागरिक भी मारा गया […]

Advertisement
Israeli Tourists Shot Dead: हमास हमले के बाद मिस्र में हुई इजराइली नागरिक की हत्या, पुलिस अफसर ने मारी 2 लोगों को गोली
  • October 9, 2023 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इजराइल पर हमास के हमले के बाद अब मिस्र में भी इजराइली नागरिकों की हत्या की गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के अलेक्जेंड्रिया शहर में एक पुलिस अधिकारी ने 2 इजराइली पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी है. साथ ही इस गोलीबारी में मिस्र का एक नागरिक भी मारा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक ये हमला अलेक्जेंड्रिया के सेरापियम शहर में हुआ है.

क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के एक पुलिस अधिकारी ने एक धार्मिक स्थल का दौरा करने आए एक इजराइली पर्यटक समूह पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं हैं. इस घटना के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी जानकारी मिस्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी है.

सालों से है मिस्र और इजराइल के बीच करीबी संबंध

इजराइल और मिस्र के बीच बीते कई सालों में संबंध मधुर हुए हैं. बता दें साल 1979 में दोनों देशों के बीच एक शांति संधि को लेकर समझौता हुआ था. जिसके बाद दोनों देशों के बीच करीबी संबंध बढ़ा है. वहीं हाल के सालों में अमेरिका के पहल पर इजराइल और अरबों का बीच संबंध बेहतर हुए हैं. इसी क्रम में साल 2017 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बहुत करीब से बातचीत करते नजर आए थे.

मिस्र ने गाजा पट्टी से लगी सीमा को किया बंद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र में हुई घटना के बाद वहां के अधिकारियों ने गाजा में शांति स्थापित करने के लिए फिलिस्तीन के चरमपंथी समूहों के साथ बातचीत की है. वहीं मिस्र ने गाजा पट्टी के साथ लगी अपनी सीमा को भी बंद कर दिया है.

Y Plus Security: जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शाहरुख खान को मिला Y प्लस सिक्योरिटी

Advertisement