Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • एक नर्स ने तीन साल में की 24 मरीजों की हत्या, जानिए क्या है वजह

एक नर्स ने तीन साल में की 24 मरीजों की हत्या, जानिए क्या है वजह

नई दिल्ली: नीदरलैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुरुष नर्स पर 24 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की हत्या करने का आरोप लगा है. इसी वजह से पुरुष नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात का उजागर पीड़ित के रिश्तेदारों और अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों […]

Advertisement
एक नर्स ने तीन साल में की 24 मरीजों की हत्या, जानिए क्या है वजह
  • April 23, 2023 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: नीदरलैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पुरुष नर्स पर 24 कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की हत्या करने का आरोप लगा है. इसी वजह से पुरुष नर्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस बात का उजागर पीड़ित के रिश्तेदारों और अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया है. इस संबंध में बहुत ज्यादा जानकारियां सामने नहीं आई है।

आपको बता दें कि नीदरलैंड के उत्तरी भाग में स्थित एसेन शहर के विल्हेल्मिना हॉस्पिटल में काम करने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति का नाम थियो वी है. 30 वर्षीय थियो को कोरोना महामारी के शुरू होने से कुछ महीने पहले ही इस अस्पताल में नर्स के रूप में रखा गया था, जो अस्पताल के लिंग वार्ड में काम करता था।

हत्या के आरोप में पुरुष नर्स को किया अरेस्ट

नीदरलैंड के लोक अभियोजन सेवा ने बीते गुरुवार को पुरुष नर्स के गिरफ्तारी के बारे में उजागर किया है. पिछले हफ्ते विल्हेल्मिना अस्पताल में मरीजों की मौत में शामिल होने के शक़ में पुरुष नर्स थियो वी को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार होने के बाद अभियोजकों ने मारे गए रोगियों की संख्या के बारे में जानकारी साझा करने से माना कर दिया है. इसके बावजूद भी पुलिस ने एक मरीज के रिश्तेदारों को बताया कि कम से कम 24 लोगों के मरने के बारे में जांच चल रही है. विल्हेल्मिना हॉस्पिटल में इन सभी मरीजों की इलाज COVID-19 के लिए किया जा रहा था।

जानकारी देने से किया मना

एक व्यक्ति के पिता की मौत साल 2020 अप्रैल महीने में हो गई थी। उसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमने पूछा कि यह कैसे हुआ? इसके बावजूद भी हॉस्पिटल वालों ने किसी तरह की जवाब देने से मना कर दिया। ये भी जानने का प्रयास किया कि क्या पुरुष नर्स ने ही मेरे पिता को मारा है. हालांकि, इसके बारे में पुलिस द्वारा जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement