नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क के एक जज ने 5 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है. अदालत के इस फैसले पर भड़के ट्रंप ने न्यूयॉर्क के न्यायाधीश पर विवादित टिप्पणी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंशिक प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में पांच हजार डॉलर का […]
नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयॉर्क के एक जज ने 5 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है. अदालत के इस फैसले पर भड़के ट्रंप ने न्यूयॉर्क के न्यायाधीश पर विवादित टिप्पणी की. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आंशिक प्रतिबंध के आदेश का उल्लंघन करने के मामले में पांच हजार डॉलर का जुर्माना लगाने वाले न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन को डोनाल्ड ट्रंप ने पागल करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस पागल व्यक्ति के पास कितनी ताकत है ये सोचकर डर लगता है.
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बीते शनिवार को एक वीडियो साझा किया. इसमें न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन पर ट्रंप ने कमेंट करते हुए लिखा कि इस पागल व्यक्ति के पास कितनी ताकत है यह सोचकर मुझे डर लगता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में न्यूयॉर्क शहर के क्वींसबोरो कम्युनिटी कॉलेज में न्यायाधीश द्वारा साल में 2015 छात्रों के सामने दिए गए एक भाषण की क्लिप है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जस्टिस एंगोरोन ये स्वीकार कर रहे हैं कि अदालत में सुनवाई के दौरान अपनी भावनाओं को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल है.
न्यायाधीश आर्थर एंगोरोन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 10 दिनों के भीतर न्यूयॉर्क लॉयर्स फंड फॉर क्लाइंट प्रोटेक्शन में पांच हजार जुर्माना भरने का आदेश दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अदालत में दायर की गई एक याचिका पर सुनावी के बाद आदेश पारित करते हुए कहा कि
कोई गलती न करें अगर भविष्य में उल्लंघन जानबूझकर या अनजाने में किया जाता है तो उल्लंघनकर्ता को गंभीर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा.
Pakistan: नवाज शरीफ की उत्तराधिकारी हो सकती हैं मरियम, पूर्व पीएम ने कहा मिट्टी की बेटी