नई दिल्ली : मंगलवार रात (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान ने इजरायल की ओर 400 से ज़्यादा मिसाइलें दागी। इजराइली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि ईरान ने इजरायल की ओर 400 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि ईरानी प्रोजेक्टाइल के […]
नई दिल्ली : मंगलवार रात (1 अक्टूबर, 2024) को ईरान ने इजरायल की ओर 400 से ज़्यादा मिसाइलें दागी। इजराइली रक्षा बलों ने पुष्टि की है कि ईरान ने इजरायल की ओर 400 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी हैं। आईडीएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर दावा किया कि ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर करीब 10 लाख नागरिक हैं।
Footage claiming to show Iranian Ballistic Missile Launches from near the City of Tabriz in Northern Iran. pic.twitter.com/CIcXid5VqM
— OSINTdefender (@sentdefender) October 1, 2024
ईरान का कहना है कि उसने इस्माइल हनीयाह, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरोशन की शहादत के जवाब में कब्जे वाले इलाकों को निशाना बनाया। ईरान द्वारा मिसाइल दागे जाने से पहले कुछ आतंकवादियों ने इजराइली शहर तेल अवीव में गोलीबारी की। गोलीबारी के दौरान कम से कम 10 इजराइली घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं। शुरुआती मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि दो लोगों ने एम-16 और एके-47 से नागरिकों पर हमला किया।
Iranian ballistic missiles now landing on Tel Aviv. pic.twitter.com/XDKQZprCRn
— Clash Report (@clashreport) October 1, 2024
इजराइल पर हमले को लेकर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें इस्माइल हनीयाह, हसन नसरल्लाह और अब्बास निलफोरुशन को शहीद बताया गया है। इसमें कहा गया है कि इन हत्याओं के जवाब में हमने दर्जनों रॉकेट से इजरायल पर हमला किया है। अगर इजरायल इसका जवाब देता है तो हम और भी विनाशकारी हमले करेंगे।
मंगलवार को जाफा स्टेशन से इजरायल पर हमले शुरू हुए, जहां दो आतंकियों ने नागरिकों पर फायरिंग की। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई। इजरायल इस हमले से निपट ही रहा था कि इसी बीच ईरान की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने की खबर ने इजरायल के नागरिकों में दहशत पैदा कर दी है।
जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी ने खबर दी है कि उसने हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। इस बीच इजरायली आर्मी रेडियो से मिली जानकारी के मुताबिक बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ और लैंडिंग रोक दी गई है।
ईरान की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल हमलों के बीच आईडीएफ ने बयान जारी कर कहा है कि अगले आदेश तक नागरिकों को संरक्षित क्षेत्रों में रहना होगा। सेना के बयान में कहा गया है कि तेल अवीव, मृत सागर के पास, दक्षिण में और शेरोन क्षेत्र में कई जगहों पर छर्रे या रॉकेट से हमले की खबरें मिली हैं। अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है, हालांकि सभी इजरायलियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिया गया है।
इजराइल पर ईरान के हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बयान जारी कर कहा है कि वह हर स्थिति में इजरायल का साथ देंगे। उन्होंने सुरक्षा सलाहकार से भी बात की है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने सुरक्षा सलाहकारों के साथ बैठक में इजरायल को हमलों से बचाने की समीक्षा की है।
ईरान के हमले के बाद इजरायली वित्त मंत्री बेजेल स्मोट्रिच ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गाजा, हिजबुल्लाह और लेबनान की तरह ईरान को भी इस पल का पछतावा होगा।
यह भी पढ़ें :-