Inkhabar logo
Google News
चिली में एक शख्स की रातों रात बदली किस्मत, घर की सफाई में मिली करोड़ों की पासबुक

चिली में एक शख्स की रातों रात बदली किस्मत, घर की सफाई में मिली करोड़ों की पासबुक

नई दिल्ली: चिली के एक शख्स की रातों रात किश्मत पलट गई जब उसे घर की सफाई करते वक्त एक पुरानी पासबुक मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्सक्विएल हिनोजोसा नाम के इस शख्स को मिली ये पासबुक करीब 60 साल पुरानी है। इस पासबुक से शख्स को पता चला की उसके पिता के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपये रखे हुए हैं।

घर की सफाई के दौरान मिली पासबुक

हिनोजोसा अपने घर की सफाई कर रहे थे जब उन्हें ये पासबुक एक पुराने बक्से में मिली। उन्होंने इसे देखा तो पता चला कि इस अकाउंट में लगभग 1.2 मिलियन डॉलर (8.22 करोड़ रुपये) की रकम है।

ये पासबुक हिनोजोसा के पिता की है। दरअसल आज से करीब 50-60 साल पहले हिनोजोसा के पिता इस बैंक अकाउंट में घर खरीदने के लिए पैसे इकट्ठे कर रहे थे। इस बैंक अकाउंट और इसमें की गयी सेविंग्स के बारे में हिनोजोसा के पिता ने परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं बताया था। आज से 10 साल पहले उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी मृत्यु के बाद इस पासबुक का राज बक्से में ही रह गया, जिसे अब जाकर हिनोजोसा ने खोजा है। आपको बता दें कि उस समय हिनोजोसा पिता ने लगभग 140,000 पेसोस (2 लाख रुपये) तक की राशि जमा कर चुके थे। यही पैसे आज इंटरेस्ट और महंगाई बढ़ने से लगभग 1 बिलियन पेसो (1.2 मिलियन डॉलर) से भी ज्यादा कीमत के हो गए हैं।

कोर्ट ने दिलाए पैसे

पासबुक मिलने के बाद इस शख्स को पता चला की ये पासबुक जिस बैंक का है वो बहुत पहले बंद हो चुकी है। पर पासबुक पर ‘स्टेट गारंटी’ लिखा हुआ था, जिसक मतलब था की अगर बैंक पैसे देने में असक्षम रही तो सरकार ये पैसे देगी। इसके बाद उन्होंने शासन से पैसों की डिमांड की। हालांकि, वर्तमान सरकार ने हिनोजोसा को पैसे देने से इंकार कर दिया। इसके बाद शख्स ने कानून का सहारा लिया। कई अदालतों के चक्कर लगाने के बाद आखिकार सुप्रीम कोर्ट ने हिनोजोसा के पक्ष में फैसला सुनाया। सरकार ने तब जाकर उन्हें 1 बिलियन पेसो की पूरी धनराशि का मुआवजा दिया है।

Tags

Chile NewsChilean ManEarn Money OnlineFather Old bank PassbooKhow to become richhow to become rich over nightinkhabarmillionaire overnightoff beat news viral videosocial media viral videostrendingTrending newsviral newsweird news
विज्ञापन