न्ययॉर्क सब-वे ट्रेन में सफर करने के दौरान एक पुरुष महिला को देखकर मास्टरबेट करने लगा. इस घिनौनी कुकर्म के बावजूद जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने महिला पर चाकू से वार कर दिया. हालांकि महिला बहुत बहादुर थी उसने आरोपी को अच्छा मजा चखाया.
न्यूयॉर्क. पुरुष द्वारा महिला को देखकर मास्टरबेट करने जैसी घिनौनी खबर सामने आई है. ये खबर बेशक देश की न हो लेकिन देश के कोने कोने में बैठे लोगों को विचलित करती है. दरअसल न्यूयॉर्क सब-वे ट्रेन में सफर करने के दौरान एक अंजान शख्स यात्री महिला के सामने बैठकर मास्टरबेट यानि हस्तमुथैन करने लगा. जिसके बाद महिला ने इस घिनौने हरकरत का जमकर विरोध किया. इतना ही नहीं महिला ने चाकू लेकर शख्स को घायल किया हालांकि इस दौरान महिला को भी चोटें आई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला शाम देर रात ट्रेन में सफर कर रही थी. जब महिला अचानक रात में उठी तो उसने देखा कि एक शख्स उसके सामने खड़ा होकर मास्टरबेट कर रहा है. जिसके बाद महिला ने ट्रेन में शोर मचा दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने जेब से छूरा निकाल कर महिला पर वार कर दिया. हालांकि बहादुर महिला ने पुरुष को अच्छा मजा चखाया. महिला ने पुरुष का छूरा छीना भी और उस पर वार भी किया. जिसके बाद आरोपी घायल हो गया. इस घटना में महिला को भी चोटें आई हैं.
फिलहाल महिला व आरोपी दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर केस दर्ज कर लिया है. आरोपी की पहचान 47 वर्षीय रेगी फ्रैंक के रूप में हुई है. गौरतलब है कि आज कल ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में दिल्ली में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. बता दें दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ भी ऐसी छेड़छाड़ और घिनौनी हरकरत की गई थी. जिसमें एक शख्स एक लड़की के बगल में बैठा मास्टरबेट कर रहा था.
मुंबई: BMW में बैठा शख्स कर रहा था सुमित राघवन की पत्नी को देख मास्टरबेट, आरोपी गिरफ्तार
यूपी: मायके से पत्नी के वापस न आने पर गुस्साए पति ने 9 साल की बेटी को जलाया
Video: लड़की के साथ छेड़खानी करना मनचले को पड़ा भारी, बीच सड़क पर हुई धुनाई तो बोला- दीदी माफ कर दो