Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका में हिजाब पहने महिला पर चाकू से हमला, मुसलमानों से नफरत करता था हमलावर

अमेरिका में हिजाब पहने महिला पर चाकू से हमला, मुसलमानों से नफरत करता था हमलावर

अमेरिका में एक व्यक्ति ने हिजाब पहने एक महिला पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. पीड़िता का कहना था कि दोनों आरोपी श्वेत थे जिनकी उम्र 20 से 35 साल के बीच थी. काम से घर लौटते वक्त महिला पर हमला किया गया.

Advertisement
Muslim attacked in America
  • April 7, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

वॉशिंगटनः अमेरिका में एक व्यक्ति ने 31 वर्षीय मुस्लिम महिला पर सकड़ किनारे चाकू से हमला कर दिया. पुलिस का कहना है कि हमला करने वाला शख्स कथित रूप से मुस्लिमों से नफरत करता था. ह्यूस्टन चैप्टर ऑफ द काउंसिल ऑन अमेरिकन – इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईअर – ह्यूस्टन) के अनुसार पीड़ित महिला पेशे से नर्स है. उसने सफेद रंग का हिजाब पहन रखा था. वह गुरुवार को सुबह काम के बाद अपने घर लौट रही थी तभी उन पर हमला कर दिया गया.

पीड़िता ने बताया काम से घर लौटते वक्त अचानक एक लाल रंग की कार उनकी कार के बगल लगभग छूती हुई निकली. महिला कार से बाहर निकली तभी हमलावर ने महिला पर चिल्लाते हुए उससे आपत्तिजनक नस्ली और धार्मिक टिप्पणी की तथा अपशब्द कहे. महिला ने दूसरी ओर से अपनी कार में जाने की कोशिश की लेकिन कार का दरवाजा बंद था. इतने में हमलावर ने चाकू से महिला के कंधे और बाजुओं पर वार किया. कार में बैठे एक अन्य यात्री ने बाहर आकर हमलावर को रोकने की कोशिश की और उसे कार के अंदर ले गया और फिर दोनों वहां से फरार हो गये.

हमलावर की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वालों को 5,000 डॉलर के ईनाम की घोषणा की गयी है. पीड़िता का कहना है कि दोनों आरोपी श्वेत थे उनकी उमर 20 से 35 साल के बीच थी.

यह भी पढ़ें- अलगाववादियों के समर्थन में खुलकर आया पाकिस्तान, देश भर में हुर्रियत नेताओं के लगाए पोस्टर

सलमान खान की सजा पर पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया बेतुका बयान कहा- मुसलमान होने की सजा मिली

Tags

Advertisement