नई दिल्ली: इटली के वेनिस शहर में बीते मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेनिस में यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. पुल से गिरने के बाद बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में 2 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई […]
नई दिल्ली: इटली के वेनिस शहर में बीते मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वेनिस में यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. पुल से गिरने के बाद बस में आग लग गई. इस दुर्घटना में 2 बच्चों समेत कुल 21 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे की जानकारी शहर के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर दी. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने शोक जताया है.
इटली के वेनिस में यात्रियों से भरी एक बस पुल से नीचे गिर गई. इस हादसे में कुल 21 लोगों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी वेनिस शहर के मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि यात्रियों से भरी एक बस कैंपिंग ग्राउंड की ओर जा रही थी. उसी वक्त एक पुल को पार करते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि यह हादसा इतना भयानक था कि बस पुल से दूर रेलवे लाइन के करीब जा गिरी और उसमें आग लग गई. हालांकि अभी इस बस दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस ड्राइवर के बीमार होने की वजह से ये दुर्घटना हुई है.
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस पुल का बैरियर को तोड़ने के बाद लगभग 100 फीट नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गई. इस दौरान बस में रेलवे ट्रैक पर बने बिजली लाइन से टकराने के बाद आग लग गई. वहीं इस मामले में इटली के आंतरिक मंत्री माटेओ पियांतेडोसी ने जानकारी दी उन्होंने कहा कि बिजली की तार से टकराने के बाद मीथेन गैस की वजह से आग फैल गई. इस दुर्घटना की खबर सामने आने के बाद देश की पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मैं इस त्रासदी की खबर से दुखी हूं. और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं.
Gay Marriages: समलैंगिक शादी को लेकर बदला पोप का नजरिया, पादरियों से कही ये बात