Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • काल बनकर आया पक्षियों का झुंड! दीवार से टकराकर आग का गोला बना प्लेन, 179 यात्रियों की मौत

काल बनकर आया पक्षियों का झुंड! दीवार से टकराकर आग का गोला बना प्लेन, 179 यात्रियों की मौत

दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ। इस हादसे में दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी यात्री यानी 179 लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को बचा लिया गया है।

Advertisement
South Korea Plane Crash Video
  • December 29, 2024 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्लीः साउथ कोरिया में 2024 अपने पीछे खौफनाक यादें छोड़कर जा रहा है। रविवार सुबह दक्षिण कोरिया के मुआन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा हुआ। बैंकॉक से क्रू मेंबर समेत 181 यात्रियों को लेकर लौट रहा विमान लैंडिंग के वक्त रनवे पर आग के गोले में बदल गया। इस हादसे में दो यात्रियों को छोड़कर बाकी सभी यात्री यानी 179 लोगों की मौत की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक दो यात्रियों को बचा लिया गया है।

दीवार से टकराया प्लेन

इस हादसे के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लैंडिंग के बाद विमान रनवे पर चलता रहता है और फिर आगे जाकर दीवार से टकरा जाता है। इसके बाद विमान आग के गोले में बदल जाता है। दक्षिण कोरिया की फायर एजेंसी ने कहा कि मुआन एयरपोर्ट पर दुर्घटना स्थल पर 32 दमकल गाड़ियां और दर्जनों अग्निशमन कर्मी तैनात किए गए हैं।

इस वजह से हुआ हादसा

आपातकालीन कार्यालय ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी आ गई थी। माना जा रहा है कि यह दुर्घटना ‘पक्षियों के संपर्क में आने के कारण हुई, जिसके कारण लैंडिंग गियर में खराबी आ गई।’ कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने यात्रियों को बचाने के लिए सभी संसाधन जुटाने का आह्वान किया है। उन्होंने एक बयान में अधिकारियों को निर्देश दिया, “सभी संबंधित एजेंसियों को कर्मियों को बचाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधन जुटाने चाहिए।”

एक सप्ताह में दूसरा बड़ा विमान हादसा

इस सप्ताह में यह दूसरा बड़ा विमान हादसा है। इस सप्ताह बुधवार को कजाकिस्तान से 110 यात्रियों को लेकर रूस जा रहा एक यात्री विमान अक्ताउ शहर में हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना के कारण विमान में आग लग गई। इस दुर्घटना में 38 लोगों की जान चली गई।

ये भी पढ़ेंः- महाकुंभ से लेकर संविधान तक, PM मोदी ने मन की बात में इन बातों का किया जिक्र

हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़

Advertisement