नई दिल्ली: इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में बीते मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने से तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग इतनी भयानक थी उसकी चपेट में आ कर मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इराक के अल-हमदानिया जिले में बीते मंगलवार को शादी के दौरान आग लग गई. जिसमें झुलस कर लगभग 100 लोगों की जान चली गई और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इसकी पुष्टी इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने की. निदेशालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस इमारत में शादी हो रही थी उसमें मौजूद ज्वलनशील सामान की वजह से आग भड़की. उन्होंने आगे कहा आग इतनी अधिक ज्वलनशील थी कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में हॉल के कुछ हिस्से ढह गए. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमारत में आग स्थानीय के हिसाब से लगभग 10:45 बजे लगी. उस वक्त उस हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुचें थे और आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया.
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रयास करें और हर संभव मदद दें.
Anthony Rota Resigned: संसद में नाजी सैनिक को सम्मानित करने पर घिरा कनाडा, स्पीकर ने दिया इस्तीफा
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…