Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Iraq Fire Accident: इराक में शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोगों की मौत

Iraq Fire Accident: इराक में शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोगों की मौत

नई दिल्ली: इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में बीते मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने से तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग इतनी भयानक थी उसकी चपेट में आ कर मरने […]

Advertisement
Iraq Fire Accident: इराक में शादी समारोह में भीषण आग, दूल्हा-दुल्हन समेत 100 लोगों की मौत
  • September 27, 2023 7:48 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: इराक के नेवेह प्रांत के अल-हमदानिया जिले में बीते मंगलवार (26 सितंबर) को एक शादी समारोह के दौरान भीषण आग लगने से तकरीबन 100 लोगों की मौत हो गई वहीं 150 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आग इतनी भयानक थी उसकी चपेट में आ कर मरने वालों में दूल्हा-दुल्हन भी शामिल बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी थी.

शादी के जश्न में पसरा मातम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इराक के अल-हमदानिया जिले में बीते मंगलवार को शादी के दौरान आग लग गई. जिसमें झुलस कर लगभग 100 लोगों की जान चली गई और 150 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. इसकी पुष्टी इराक के नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने की. निदेशालय के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस इमारत में शादी हो रही थी उसमें मौजूद ज्वलनशील सामान की वजह से आग भड़की. उन्होंने आगे कहा आग इतनी अधिक ज्वलनशील थी कि आग लगने के कुछ ही मिनटों में हॉल के कुछ हिस्से ढह गए. वहीं घटनास्थल पर मौजूद कुछ चश्मदीदों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमारत में आग स्थानीय के हिसाब से लगभग 10:45 बजे लगी. उस वक्त उस हॉल में सैकड़ों की संख्या में लोग शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुचें थे और आग लगने के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया.

इराकी पीएम ने किया मदद का ऐलान

इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल सुदानी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रयास करें और हर संभव मदद दें.

 

Anthony Rota Resigned: संसद में नाजी सैनिक को सम्मानित करने पर घिरा कनाडा, स्पीकर ने दिया इस्तीफा

Advertisement