सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में महिला आतंकी ने मचाया ऐसा कोहराम, हक्के-बक्के रह गए 57 इस्लामिक मुल्क

नई दिल्ली। तुर्किए की राजधानी अंकारा में बुधवार, 23 अक्टूबर को एरोस्पेस इंडस्ट्रीज के बाहर जोरदार धमाका हुआ।इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 23 से अधिक घायल हैं। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला और पुरुष आतंकवादी को गोलियां चलाते हुए देखा गया है। स्थानीय मीडिया […]

Advertisement
सबसे ताकतवर मुस्लिम देश में महिला आतंकी ने मचाया ऐसा कोहराम, हक्के-बक्के रह गए 57 इस्लामिक मुल्क

Pooja Thakur

  • October 24, 2024 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली। तुर्किए की राजधानी अंकारा में बुधवार, 23 अक्टूबर को एरोस्पेस इंडस्ट्रीज के बाहर जोरदार धमाका हुआ।इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 23 से अधिक घायल हैं। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक महिला और पुरुष आतंकवादी को गोलियां चलाते हुए देखा गया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक आतंकियों ने कुछ लोगों को बंधक बनाया गया था।

महिला आतंकी का आतंक

घटना की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें पीठ पर बैग लिए एक महिला आतंकी को असॉल्ट राइफल चलाते हुए देखा गया है। हालांकि कुछ ही देर बाद तुर्किए के जवानों ने एक महिला और पुरुष आतंकवादी को मार दिया। तुर्की की एयरफोर्स ने कुर्दिश आतंकियों के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की। राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने कहा कि सरकारी एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर में आतंकियों ने विस्फोट किए। इसके बाद उन्होंने गोलीबारी की।

15 हजार लोग निशाने पर

तुर्की के गृहमंत्री आली यरलीकाया ने बताया कि हमला राजधानी अंकारा से 40 किमी दूर कहरामंकाजान में हुआ है। हमलावर टैक्सी से पहुंचे थे। फिर मौके पर आकर उन्होंने बम ब्लास्ट किया और फायरिंग शुरू कर दी।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैक्सी में 3 लोग सवार थे। इसमें से एक महिला थी। एक आतंकी ने खुद को बम से उड़ा दिया। स्थानीय मीडिया का कहना है कि इस कंपनी में 15 हजार लोग काम करते हैं।

 

 

जिनपिंग को बगल में बैठाकर मोदी ने शांत कर दी पाकिस्तान की गर्मी, भयंकर बेइज्जती सुनकर बिलबिलाए शहबाज

 

बेबस और लाचार जिनपिंग या कोई मजबूरी, आखिर भारत के सामने ड्रैगन ने क्यों टेके घुटने?

Advertisement