Inkhabar logo
Google News
हजारों की भीड़ और दो मुस्लिम महिला…, कट्टरपंथियों ने मारे डंडे-ब्रा तक नोच लिया

हजारों की भीड़ और दो मुस्लिम महिला…, कट्टरपंथियों ने मारे डंडे-ब्रा तक नोच लिया

नई दिल्ली। पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक बार फिर से सियासी उबाल दिखाई दे रहा है। अगस्त 2024 में हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद से देश में अभी तक स्थिरता नहीं आई है। इसी बीच शेख हसीना की आवामी लीग के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को रैली करने के आरोप में सेना ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं कट्टरपंथी भी अपनी जहालत का नमूना पेश कर रहे हैं।

रूह कंपा देगी

बांग्लादेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं दिखाई दे रही हैं। कहा जा रहा है कि महिलाओं पर अवामी लीग की कार्यकर्ता होने का संदेह जताया गया। राजधानी ढाका में मीडिया के सामने हजारों की भीड़ के सामने उनपर हमला कर दिया गया। हमला करने वाले ज्यादातर पुरुष थे। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के बाल नोचे, डंडे मारे और यहाँ तक की ब्रा भी नोचने की कोशिश की।

Disturbing images from #Bangladesh

Two women, suspected to be #AwamiLeague workers, being assaulted by a mob mostly comprising of men in full glare of the media on the streets of capital #Dhaka today

🎥Daily Sun pic.twitter.com/f2PQu1bLH8

— Indrajit Kundu | ইন্দ্রজিৎ (@iindrojit) November 10, 2024

प्रधानमंत्री का ब्रा लेकर भागे

बता दें कि ऐसा बांग्लादेश में पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले जब शेख हसीना देश छोड़कर भागी थीं तो कट्टरपंथी उनके कमरे तक घुस आए थे। प्रधानमंत्री आवास पर घुसकर उन्होंने लूट मचा दी। जिसे जो मिला वो लेकर भागे। उनके अंदर जहालत यहां तक भरी हुई थी कि वो प्रधानमंत्री हसीना का ब्रा तक ले गए। उन्होंने बाहर आकर ब्रा को लहराते हुए फोटो भी क्लिक कराये।

 

 

मुस्लिमों को खुश करने के लिए इंदिरा ने CJI खन्ना के परिवार के साथ किया था ये अन्याय, अब मोदी ने किया इंसाफ

बिजली बिल माफ़ कर दूंगा! झांसे में लेकर महिला को कोने में ले गया जेई और फिर….

शिंदे-फडणवीस को बर्फ की सिल्ली पर लिटाकर…,चुनावी माहौल में ये क्या बोल गए आदित्य ठाकरे

 

Tags

Awami Leaguebangladeshsheikh hasina
विज्ञापन