China: अपने ही बिछाए जाल में फंसी चीन की पनडुब्बी, 22 अधिकारियों समेत 55 की मौत

नई दिल्ली: चीनी नौसेना द्वारा विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाए गए जाल में खुद चीन की ही एक परमाणु पनडुब्बी फंस गई. पनडुब्बी के फंस जाने के बाद उसमें मौजूद 55 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 22 अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी […]

Advertisement
China: अपने ही बिछाए जाल में फंसी चीन की पनडुब्बी, 22 अधिकारियों समेत 55 की मौत

Vikash Singh

  • October 4, 2023 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: चीनी नौसेना द्वारा विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाए गए जाल में खुद चीन की ही एक परमाणु पनडुब्बी फंस गई. पनडुब्बी के फंस जाने के बाद उसमें मौजूद 55 लोगों की मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में 22 अधिकारी भी शामिल हैं. बता दें कि ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद चीन ने ऐसी किसी भी घटना के होने से इंकार कर दिया है. साथ ही इन खबरों को महज अफवाह करार दिया है.

ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से हुई मौत

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन द्वारा विदेशी पनडुब्बियों के लिए बिछाई गई चेन के एंकर की चपेट में खुद चीन की परमाणु पनडुब्बी आ गई. काफी समय तक फसें रहने के कारण पनडुब्बी को ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले सिस्टम में कुछ खराबी आ गई. जिसके चलते चीनी पनडुब्बी में मौजूद नौसेना के जवानों की दम घुटने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक चीन की परमाणु पनडुब्बी (093-417) इस हादसे का शिकार हुई है. उस पनडुब्बी में हादसे के वक्त कैप्टन सहित कुल 22 अधिकारी मारे गए हैं. बता दें कि बीते 15 सालों से यह पनडुब्बी सेवा में थी.

हादसे का शिकार हुए कई शीर्ष अधिकारी

अपने ही बिछाए जाल में फंस कर चीन की एक परमाणु पनडुब्बी हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में कुल 55 नौसेना के जवानों की मौत हो गई. इन 55 लोगों में 22 शीर्ष अधिकारी, 9 छोटे अधिकारी, 17 नाविक और 7 ऑफिसर कैडेट भी मौजूद थे. रिपोर्ट के मुताबिक मरने वालों में चीन की नौसेना के कैप्टन कर्नल जू योंग पेंग का भी नाम सामने आ रहा है. हालांकि इस हादसे को लेकर चीन ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर दिया है.

 

Tiger 3 Trailer: सलमान खान का उनके फैंस को ‘टाइगर का मैसेज’, जानें किस दिन रिलीज़ होगा ट्रेलर

Advertisement