बांग्लादेश से बड़ा खेल तो पाकिस्तान में हो रहा… Sheikh Hasina की तरह भागेंगे शहबाज?

नई दिल्ली: बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए तख्तापलट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. ढाका की सड़कों पर लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी उमड़ पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और पार्लियामेंट पर कब्जा कर लिया है. हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत रवाना हो चुकी थीं. इस बीच […]

Advertisement
बांग्लादेश से बड़ा खेल तो पाकिस्तान में हो रहा… Sheikh Hasina की तरह भागेंगे शहबाज?

Vaibhav Mishra

  • August 7, 2024 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: बांग्लादेश में 5 अगस्त को हुए तख्तापलट ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. ढाका की सड़कों पर लाखों की संख्या में प्रदर्शनकारी उमड़ पड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास और पार्लियामेंट पर कब्जा कर लिया है. हालांकि इससे पहले प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर भारत रवाना हो चुकी थीं.

इस बीच अब सुगबुगाहट है कि भारत के एक और पड़ोसी देश में ऐसा ही तख्तापलट हो सकता है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की. यहां पर पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के समर्थकों ने देश की शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस बीच हजारों इमरान समर्थकों ने सोमवार को उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम की रिहाई की मांग की. मालूम हो कि इमरान खान को गिरफ्तार हुए एक साल पूरे हो गए हैं.

हसीना जैसे मजबूर होंगे शाहबाज?

बताया जा रहा है कि इमरान खान के समर्थक बड़ी रैलियां आयोजित कर शहबाज शरीफ सरकार पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं. इमरान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) मांग कर रही है कि बिना किसी देरी के उन्हें जेल से रिहा किया जाए. बता दें कि सोमवार-5 अगस्त को इमरान समर्थकों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के जिस स्वाबी शहर में रैली की, वहां पर उन्हीं की पार्टी का शासन है.

जल्द ही जेल से बाहर होंगे इमरान?

स्वाबी में हुई इस रैली में 10 हजार से ज्यादा इमरान समर्थक जुटें. इस दौरान उन्होंने पार्टी का झंडा लहराते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के रिहाई की मांग की. इस दौरान उन्होंने इमरान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. रैली में पीटाई के नेताओं ने भाषण दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि जल्द ही इमरान खान हम सबके बीच में होंगे.

यह भी पढ़ें-

हसीना को भारत बुलाना PM मोदी को पड़ेगा भारी, पाक अधिकारी ने कहा- अब बांग्लादेशी सेना…

Advertisement