Categories: दुनिया

पुतिन भड़के, तुर्की ने पीठ में छुरा घोंपने जैसा काम किया

मास्को. नाटो के सदस्य तुर्की को सीरियाई सीमा के निकट रूस के एक युद्धक विमान को मार गिराने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रोष प्रकट करते हुए इस घटना को ‘आतंकवादियों के सहयोगियों’ द्वारा ‘पीठ में छुरा घोंपने’ जैसा करार दिया.
क्या है मामला
तुर्की ने नाटो की बैठक बुलाने का आह्वान किया है तो रूसी विदेश मंत्री सर्गई लावारोह ने बुधवार को होने वाले अपने तुर्की दौरे की योजना खत्म कर दी है. लावारोव का यह दौरा सीरिया संकट पर मतभेदों को दूर करने के मकसद से था. तुर्की की सेना ने कहा कि विमान ने पांच मिनट की अवधि में 10 बार तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसके बाद दो एफ-16 विमानों ने उसे मार गिराया. मास्को का दावा है कि विमान सीरियाई सीमा के भीतर था. इस बीच, तुर्की के एक अधिकारी ने कहा है कि इस रूसी विमान के दोनों पायलट जिंदा हैं. पहले इनको लेकर अलग-अलग तरह की खबरें आ रही थीं.
सीरिया संघर्ष में दो विपरीत ध्रुवों पर नजर आ रहे इन दोनों देशों के बीच बड़ा कूटनीतिक संकट भी पैदा हो गया है. रूस ने इस बात पर जोर दिया है कि विमान सीरिया की हवाई सीमा में था तथा उसने विमान को मार गिराने की इस ‘बहुत गंभीर घटना’ की भर्त्सना की है.
रूस ने कहा, तुर्की से संबंधो पर पड़ेगा प्रभाव
रूसी शहर सोची में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय के साथ एक बैठक को संबोधित करने के दौरान तनाव में नजर आ रहे पुतिन ने विमान गिराए जाने की घटना को ‘आतंकवादियों के सहयोगियों’ द्वारा ‘पीठ में छुरा घोंपने’ जैसा करार दिया. राष्ट्रपति ने कहा, आज की दुखद घटना का रूस-तुर्की संबंधों पर गंभीर प्रभाव होगा. निश्चित तौर पर हम इस घटना के हर पहलू का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करेंगे.
तुर्की का कहना विमान को चेतावनी दी थी
सीरियाई आकाश में रूस, अमेरिका, फ्रांस, तुर्की और कुछ खाड़ी देशों के विमानों की मौजूदगी से ऐसी आशंका लंबे समय से थी कि कोई भी घटना तुरंत बड़ा कूटनीतिक एवं सैन्य संकट पैदा कर सकती है. तुर्की की सेना ने कहा, ‘एक रूसी विमान सु-24 को नियमों के अनुसार गिराया गया, क्योंकि इसने चेतावनी के बावजूद तुर्की की हवाई सीमा का उल्लंघन किया था.’
तुर्की के प्रधानमंत्री अहमद दावुतोगलू ने कहा, हर किसी को यह जानना चाहिए कि जब कोई हमारी वायु अथवा भू सीमा का उल्लंघन करता है तो इसके खिलाफ कदम उठाना हमारा अंतरराष्ट्रीय अधिकार और राष्ट्रीय कर्तव्य है. उधर, अमेरिका ने कहा कि रूसी विमान को मार गिराए जाने की इस घटना से उसका कोई संबंध नहीं है.
admin

Recent Posts

शुरू हो सकती है 10वीं और 12वीं की क्लासेस, सुप्रीम कोर्ट ने CAQM से कल तक मांगा जवाब

नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट…

2 minutes ago

ढाई साल महाराष्ट्र CM और फिर भाजपा अध्यक्ष होंगे फडणवीस! बीजेपी-RSS ने लगाई मुहर

ढाई साल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर रहने के बाद देवेंद्र फडणवीस की राष्ट्रीय…

6 minutes ago

इस आईपीएल टीम ने लुटाए भुवनेश्वर कुमार पर भारी पैसें , यूं ही नहीं कहते इस बॉलर को किंग ऑफ़ स्विंग

आईपीएल इतिहास का सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के लिए भी टीमों ने खजाना खोला।किंग…

7 minutes ago

लालू को 19 साल से मिल रही है टक्कर, NDA पिला रही है पानी, RJD नहीं झेल पा रही है दर्द

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…

29 minutes ago

खान-पान में शामिल कर लें ये चीजें, कैंसर छू भी नहीं पाएगा…

सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…

30 minutes ago

एक्टर ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल, क्या नहीं हो रहा ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक?

इस फिल्म के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ…

32 minutes ago