लंदन. ब्रिटेन की एक महिला सीरिया में आतंकवादी संगठन, आईएस के जिहादियों का नेतृत्व कर रही है. यह महिला पूर्व में एक रॉक बैंड की सदस्य रह चुकी है. जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी. वेबसाइट ‘मिरर ऑनलाइन’ के मुताबिक, एक नए वीडियो में सैली जोन्स (45) अल-खानसा ब्रिगेडम के सदस्यों से आग्रह करते दिखाई दे […]
लंदन. ब्रिटेन की एक महिला सीरिया में आतंकवादी संगठन, आईएस के जिहादियों का नेतृत्व कर रही है. यह महिला पूर्व में एक रॉक बैंड की सदस्य रह चुकी है. जांचकर्ताओं ने यह जानकारी दी. वेबसाइट ‘मिरर ऑनलाइन’ के मुताबिक, एक नए वीडियो में सैली जोन्स (45) अल-खानसा ब्रिगेडम के सदस्यों से आग्रह करते दिखाई दे रही है.
ब्रिटेन और अमेरिका जैसे आतंकवादी देशों द्वारा इराक पर हमले करने और मुस्लिमों की हत्या करने के बाद वह आतंकवादी बन गई.
अल-खनसा ब्रिगेडम आईएस द्वारा स्थापित महिला समूह है.जोंस आईएस में भर्ती होने के लिए सीरिया चली गई थी. उसका कहना है कि वह एक तेजधार चाकू से ईसाइयों का सिर कलम करना चाहती है. जोंस ब्रिटेन में कई आतंकवादी अपराधों के लिए ‘वांछित’ है. इस्लाम धर्म अपना चुकी जोंस अब स्वयं को सकीना हुसैन कहती है. सकीना का कहना है कि ब्रिटेन और अमेरिका जैसे आतंकवादी देशों द्वारा इराक पर हमले करने और मुस्लिमों की हत्या करने के बाद वह आतंकवादी बन गई.