रूस ने एक बार फिर सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. रूस ने मैडेटेरियन सागर से इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का को टारगेट कर क्रूज मिसाइलों से हमले किए हैं. इन हमलों में 600 आतंकियों के मरने की खबर है.
मॉस्को. रूस ने एक बार फिर सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं. रूस ने मैडेटेरियन सागर से इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का को टारगेट कर क्रूज मिसाइलों से हमले किए हैं. इन हमलों में 600 आतंकियों के मरने की खबर है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने सीरिया में सी लॉन्च्ड क्रूज मिसाइल और लॉन्ग रेंज बॉम्बर्स से अटैक किया है. पेरिस अटैक के बाद फ्रांस आईएसआईएस हेडक्वार्टर्स रक्का में लगातार बम बरसा रहा है.
बता दें कि इस बात की पुष्टि खुद फ्रांस और अमेरिकी सरकार के अफसरों ने की है. इससे पहले हाल ही में पुतिन ने माना था कि मिस्र में क्रैश हुआ रूसी प्लेन आतंकियों का निशाना बना था.