अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको के रेडिसन ब्लू होटल में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बंधक बनाए गए सभी 170 लोग रिहा हो गए हैं. बता दें कि आतंकियों ने होटल पर हमलाकर 170 लोगों को बंधक बना लिया था.
बामको. अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको के रेडिसन ब्लू होटल में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बंधक बनाए गए सभी 170 लोग रिहा हो गए हैं. बता दें कि आतंकियों ने होटल पर हमलाकर 170 लोगों को बंधक बना लिया था.
Correction: UN peace keeper has counted 27 bodies at the Radisson Blu Hotel in Bamako. @abcnews
— Martin Cuddihy (@MartinCuddihy) November 20, 2015
होटल में सिक्युरिटी ऑपरेशन में सभी बंधकों को छुड़वा लिया है. इनमें 20 भारतीय भी शामिल हैं. वहीं हमले में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. रिपोर्टस के मुताबिक मरने वालों में कई फ्रांस और बेल्जियम के नागरिक हैं. हमले में दो आतंकवादी शामिल बताए जा रहे हैं जिनको मार दिया गया है.
‘मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स’ के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि बंधक बनाए गए सभी भारतीय दुबई की एक कंपनी में काम करते हैं. ये होटल में ही ठहरते हैं. माली में मौजूद भारतीय राजदूत ने जानकारी दी है कि बंधक बनाए गए सभी 20 भारतीय सुरक्षित हैं.
Good news! All 20 Indians in the hotel in Bamako have been safely evacuated. Our Ambassador in Mali has confirmed. #MaliAttack
— Vikas Swarup (@MEAIndia) November 20, 2015
रिपोर्टस के मुताबिक आतंकी डिप्लोमेटिक लाइसेंस प्लेट वाली गाड़ियों से आए थे, जिसकी वजह से उन्हें आसानी से एंट्री मिल गई थी.