Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • 2 बंदूकधारियों ने माली के एक होटल में 170 लोगों को बनाया बंधक

2 बंदूकधारियों ने माली के एक होटल में 170 लोगों को बनाया बंधक

माली की राजधानी बमाको के रैडिसन ब्लू होटल में दो कथित आतंकियों ने 140 मेहमानों और 30 कर्मियों को बंधक बना लिया है. कंपनी ने बताया है कि 'द रेजीडर होटल ग्रुप' को उसके होटल में 20 नवंबर 2015 को 2 बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों की गिरफ्त में कुल 170 लोग हैं.

Advertisement
  • November 20, 2015 10:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बमाको. माली की राजधानी बमाको के रैडिसन ब्लू होटल में दो कथित आतंकियों ने 140 मेहमानों और 30 कर्मियों को बंधक बना लिया है. कंपनी ने बताया है कि ‘द रेजीडर होटल ग्रुप’ को उसके होटल में 20 नवंबर 2015 को 2 बंदूकधारियों ने बंधक बना लिया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों की गिरफ्त में कुल 170 लोग हैं.
 
स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा- हमारी सुरक्षा टीमें और कॉरपोरेट टीम स्थानीय प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं ताकि किसी प्रकार के सुरक्षा संबंधी निर्देश के तहत सहयोग कर सकें. माली में सिक्यॉरिटी सूत्रों ने कहा कि जिहादियों ने 190 कमरों के इस होटल में गोलीबारी की हुई है. होटल के बाहर से हथियार चलाए जाने की आवाजें सुने जा सकते हैं. यहां सिक्यॉरिटी फोर्सेस ने मोर्चा संभाल लिया है. सिक्यॉरिटी सूत्रों ने एएफपी से कहा- यह सब 7वें माले पर हो रहा है और आतंकवादी गलियारे में फायरिंग कर रहे हैं.

Tags

Advertisement