बम की अफवाह के बाद पौलेंड के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

पोलैंड के वारसा से मिस्त्र जा रहे एक विमान की बुल्गारिया में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खबरों के मुताबिक बम की अफवाह के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई है. हालांकि किसी तरह के बम के बरामद होने या नुकसान कि अभी तक कोई खबर नहीं है.

Advertisement
बम की अफवाह के बाद पौलेंड के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Admin

  • November 19, 2015 7:43 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. पोलैंड के वारसा से मिस्त्र जा रहे एक विमान की बुल्गारिया में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. खबरों के मुताबिक बम की अफवाह के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई है. हालांकि किसी तरह के बम के बरामद होने या नुकसान कि अभी तक कोई खबर नहीं है.
 
बम की धमकी के बाद गुरुवार की सुबह पश्चिमी बुल्गारिया के बरगस में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई. बरगस एयरपोर्ट की प्रवक्ता क्रिस्टीना नीकोवा ने बताया, ‘एक यात्री के पास बम होने की खबर मिली, जिसके बाद बरगस एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.’ 161 यात्रियों वाले इस विमान को खाली कराने के बाद और बम की धमकी देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं.

Tags

Advertisement