Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • टाइम मैगज़ीन में ओबामा ने मोदी की तारीफ़ों के पुल बांधे

टाइम मैगज़ीन में ओबामा ने मोदी की तारीफ़ों के पुल बांधे

टाइम मैगज़ीन के अपने ताज़ा अंक में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री को रिफॉर्मर-इन-चीफ़ कहा है. ओबामा ने लिखा है कि मोदी भारत से गरीबी ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनमें भारत की प्राचीनता और आधुनिकता का बढ़िया संगम है.

Advertisement
  • April 16, 2015 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

वाशिंगटन. टाइम मैगज़ीन के अपने ताज़ा अंक में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री को रिफॉर्मर-इन-चीफ़ कहा है. ओबामा ने लिखा है कि मोदी भारत से गरीबी ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनमें भारत की प्राचीनता और आधुनिकता का बढ़िया संगम है.

मोदी के बारे में लिखते हुए ओबामा ने मोदी की अमेरिका यात्रा का भी ज़िक्र करते हुए लिखा है कि नरेंद्र की अमेरिका यात्रा के दौरान वो उनके साथ मार्टिन लूथर के स्मारक पर गए थे. ओबामा ने फिर से ताकीद की है कि गाँधी और मार्टिन लूथर के आदर्श हमें बताते हैं कि हमें किस तरह विविधताओं की रक्षा करनी है.

और ख़बरें पढ़ें: हिलेरी को समर्थन देने को तैयार नहीं ओबामा!

मोदी की तारीफ़ करते हुए ओबामा ने लिखा है कि मोदी का जीवन भारत की संभावनाओं और उत्थान का आइना है. टाइम के इस अंक में दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों की प्रोफाइल है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का नाम भी शामिल है.

और ख़बरें पढ़ें: अब 5 साल तक भारत को यूरेनियम देगा कनाडा

Tags

Advertisement