Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में हत्या के 3 दोषियों को दी गई फांसी

पाकिस्तान में हत्या के 3 दोषियों को दी गई फांसी

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को हत्या के तीन दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया. मीडिया में आई रिपोर्टो से यह जानकारी मिली है.

Advertisement
  • April 16, 2015 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुवार को हत्या के तीन दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया. मीडिया में आई रिपोर्टो से यह जानकारी मिली है. जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, दो दोषियों एजाज और अब्दुल जब्बार को गुजरांवाला केंद्रीय कारागार में फांसी दे दी गई. एजाज को 1995 में हत्या का दोषी ठहराया गया था, वहीं जब्बार को हत्या के मामले में 2001 में फांसी की सजा सुनाई गई थी.

तीसरे दोषी जफर इकबाल को फैसलाबाद केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई. उसे 2005 में एक महिला की हत्या के मामले में दोषी पाया गया था. पाकिस्तान ने मृत्युदंड के सभी मामलों पर लगी रोक को 10 मार्च को हटा लिया था.

इससे पहले पाकिस्तान सरकार ने पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर हुए तालिबान के हमले के बाद आतंकवाद संबंधी मामलों में फांसी पर लगी रोक हटा ली थी. इस हमले में 150 लोगों की जान गई थी, जिसमें से ज्यादातर स्कूली बच्चे थे.

Tags

Advertisement