जर्मनी: अफवाह के बाद हनोवर स्टेडियम में नहीं मिला विस्फोटक

जर्मनी में संदिग्ध बैग की सूचना के बाद हनोवर स्टेडियम को खाली कराया गया. हालांकि जांच के बाद एक मंत्री ने बताया कि स्टेडियम से विस्फोटक नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍टेडियम में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच दोस्‍ताना मैच होने वाला था जिसे देखने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ कई अन्‍य कैबिनेट मंत्री भी आने वाले थे.

Advertisement
जर्मनी: अफवाह के बाद हनोवर स्टेडियम में नहीं मिला विस्फोटक

Admin

  • November 18, 2015 2:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जर्मनी में संदिग्ध बैग की सूचना के बाद हनोवर स्टेडियम को खाली कराया गया. हालांकि जांच के बाद एक मंत्री ने बताया कि स्टेडियम से विस्फोटक नहीं मिले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्‍टेडियम में जर्मनी और नीदरलैंड के बीच दोस्‍ताना मैच होने वाला था जिसे देखने के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ कई अन्‍य कैबिनेट मंत्री भी आने वाले थे.
 
बताया जा रहा है कि मर्केल स्टेडियम पहुंच गई थी, लेकिन उन्हें तुरंत बाहर निकालकर ले जाया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय पुलिसकर्मियों ने बताया कि संदिग्ध सामान मिलने के बाद पूरा स्टेडियम खाली करा लिया गया. मैच शुरू होने से करीब डेढ़ घंटा पहले जब स्टेडियम खाली कराने का आदेश आया तब अधिकतर प्रशंसक स्टेडियम के बाहर ही इंतजार कर रहे थे.
 
इससे पहले ब्रिटेन के हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में संदिग्ध विस्फोटक की खबर के बाद यूनिवर्सिटी बिल्डिंगों को खाली कराया गया था. हालांकि यहां से भी किसी तरह का विस्फोटक बरामद नहीं हुआ था.
 
 

Tags

Advertisement