Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पेरिस हमले का मुख्य संदग्धि गिरफ्तार, बेल्जियम का है नागरिक

पेरिस हमले का मुख्य संदग्धि गिरफ्तार, बेल्जियम का है नागरिक

पेरिस में शुक्रवार रात हुए भयानक आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड सलाह अब्दसलाम को ब्रसेल्स में सोमवार को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है. मोलेनबीक में एक अभियान के दौरान बेल्जियम में जन्मे फ्रेंच नागरिक और 26 साल के सलाह को बेल्जियम स्पेशल फोर्सेज ने जिंदा पकड़ लिया.

Advertisement
  • November 16, 2015 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
ब्रसेल्स. पेरिस में शुक्रवार रात हुए भयानक आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड  सलाह अब्दसलाम को ब्रसेल्स में सोमवार को कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है.
 
मोलेनबीक में एक अभियान के दौरान बेल्जियम में जन्मे फ्रेंच नागरिक और 26 साल के सलाह को बेल्जियम स्पेशल फोर्सेज ने जिंदा पकड़ लिया. आतंकवादी साजिशें रचने के लिए मश्हूर मोलेनबीक बेल्जियम का एक बेहद गरीब उपनगर है.
 
रपट के मुताबिक, पुलिस ने उसपर नियंत्रण करने के लिए आंसू गैस इस्तेमाल करना चाहा, लेकिन इसके पहले ही उसे हाथ ऊपर उठाए एक इमारत की खिड़की से देखा गया.
 
सीएनएन की एक रपट के मुताबिक, सोमवार तड़के से ही मोलेनबीक में छापों का सिलसिला जारी है. लोगों के विरोध के कारण पुलिस को कम से कम दो सड़कों की नाकेबंदी करनी पड़ी. पेरिस में हुए हमलों के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
 
IANS
 
 

Tags

Advertisement