वियना. सऊदी अरब के विदेश मंत्री ने पेरिस हमलों की निंदा करते हुए कहा है कि ये सभी धर्मों का उल्लघन हैं. विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर ने पत्राकारों से कहा कि पेरिस का हमला सभी धर्मों का उल्लघन है और ऐसे हमले नैतिकता को तार-तार कर देते हैं, साथ ही मैं फ्रांस की सरकार और जनता के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता हूं.
सीरीया में ग्रह युद्ध के संदर्भ में बातचीत करने के लिेए वियना पहुंचे आदिल ने ये भी कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कदम तेजी से उठाए जाने चाहिए और इनसे निपटने वाले उपायों पर भी जोर देने की जरुरत है.
बता दें कि फ्रांस में अलग-अलग जगहों पर हमलें किए गए जिसमें 129 लोगों की मौत हुई और तकरीबन घायल हुए 415 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.