अमृतसर. पाकिस्तान का एक नागरिक भटक कर भारतीय पंजाब प्रांत के अमृतसर क्षेत्र में आ गया था. जेिसे वापस स्वदेश भेज दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के अधिकारियों ने शनिवार को पाकिस्तानी रेंजरों से संपर्क किया और मानवीय आधार पर सलीम इकबाल को उन्हें सौंप दिया गया.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के उपमहानिरीक्षक आर. एस. कटारिया ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के शेखपुरा जिले के गांव का निवासी करीब 40 साल के इकबाल 12-13 नवम्बर की रात गलती से सीमा पार कर भारत आ गया था. वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया और एक सीमा सुरक्षा बाड़ के पास पहुंच गया.
कटारिया ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा की जानकारी नहीं थी और वह गलती से भारत पहुंच गया. साथ ही उसके पास से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला.’ कटारिया ने यह भी कहा कि 2015 में गलती से सीमा पार करने वाले 12 पाकिस्तानियों को पाकिस्तानी रेंजरों को सौंपा जा चुका है.
IANS