लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद(यूएनएससी) में भारत के स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है. कैमरन ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साझा बयाना जारी करते हुए कहा कि ब्रिटेन यूएनएससी (UNSC) में भारत की स्थाई सदस्यता का समर्थन करेगा. उन्होंने कहा, यूके दुनिया की सबसे पुराना और भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है.’
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत-ब्रिटेन के बीच सिविल न्यूक्लियर अग्रीमेंट पर हस्ताक्षर हुआ है जोकि दोनों देशों के बीच भरोसे का प्रतीक है.’
आपके नेतृत्व में भारत-यूके का रिश्ता मजबूत होगा: मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने डेविड कैमरन से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में मुलाकात के बाद कहा कि उनके नेतृत्व में भारत और यूके का रिश्ता मजबूत होगा. पीएम मोदी को लंदन में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.