म्यांमार में आंग सान सू की ऐतिहासिक जीत की ओर

रविवार को म्यांमार में हुए चुनाव की मतगणना के बाद आंग सान सू की को ऐतिहासिक जीत मिली है. आंग सान सू की पार्टी एनएलडी ने म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगॉन की बारह सीटें जीती हैं.

Advertisement
म्यांमार में आंग सान सू की ऐतिहासिक जीत की ओर

Admin

  • November 10, 2015 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
यांगॉन. रविवार को म्यांमार में हुए चुनाव की मतगणना के बाद आंग सान सू की को ऐतिहासिक जीत मिली है. आंग सान सू की पार्टी एनएलडी ने म्यांमार के सबसे बड़े शहर यांगॉन की बारह सीटें जीती हैं. बता दें कि सेना के समर्थन वाली यूनियन सॉलिडैरिटी डेवलपमेन्ट पार्टी (यूएसडीपी) 2011 से सत्ता में है. म्यांमार में संविधान के मुताबिक़, सेना के पास संसद की 25 फ़ीसदी सीटें सुरक्षित हैं.
 
बता दें कि म्यांमार में रविवार को हुए आम चुनाव की शुरुआती मतगणना में विपक्षी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने बढ़त बना ली थी. म्यांमार में रविवार को हुए आम चुनाव में एक हजार से अधिक सीटों के लिए 91 पार्टियों के कुल 6,038 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.
 
कुल 1,733 उम्मीदवारों ने निचले सदन के लिए चुनाव लड़ा, जबकि 886 उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ नेशनलिटिज (उच्च सदन) के लिए चुनाव लड़ा, जबकि बाकी 3,419 उम्मीदवारों ने क्षेत्र या स्टेट पार्लियामेंट के लिए चुनाव लड़ा.

 

Tags

Advertisement