मोगादिशु. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्थित शिक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर मंगलवार को हुए हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है.
मोगादिशु. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में स्थित शिक्षा मंत्रालय के मुख्यालय पर मंगलवार को हुए हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए. यह जानकारी पुलिस ने दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी नूर अली ने बताया कि भवन में प्रवेश करने और कब्जा जमाने से पहले हमलावरों ने मंत्रालय की दीवार के समीप पहले विस्फोट किया.
सोमाली बलों के कब्जा करने से पहले भवन में करीब 45 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी हुई, घटनास्थल के करीब एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक जबरदस्त विस्फोट हुआ और उसके बाद गहरा धुआं फैल गया. सोमालिया के आतंकवादी समूह अल-शबाब ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब मंत्रालय ने एक दिन पहले परीक्षाओं की घोषणा की थी कि सोमालिया में स्कूली पाठ्यक्रम केंद्रीकृत किए जाएंगे. देश में 1991 में केंद्र सरकार के गिरने के बाद से निजी स्कूल तथाकथित ‘अंब्रेला’ के तहत अपने खुद के पाठ्यक्रम बनाते हैं और परीक्षाएं लेते हैं, जिसमें एक अंब्रेला दूसरे अंब्रेला से अलग होता है.
IANS