पेरिस. अपने कॉर्टून के जरिए विवादित रहने वाली फ्रांस की पत्रिका शार्ली आब्दो ने अब मिस्र में क्रैश हुए रुसी विमान का मजाक उड़ाया है. मैगजीन ने क्रैश से जुड़े दो कार्टून छापे हैं. पहले कार्टून में प्लेन इस्लामिक स्टेट आतंकी के ऊपर गिरता दिखाया गया है.
इसका शीर्षक है, ‘रशियन एयरफोर्स ने हवाई हमले और तेज कर दिए हैं.’ दूसरे कार्टून में क्रैश में मारे गए लोगों के बॉडी पार्ट्स दिखाए गए हैं.
रुस ने की आलोचना
रुसी विमान पर कार्टून पब्लिश करने पर रूस ने मैगजीन की आलोचना की है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कहा है कि डेमोक्रेसी और ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच’ का मतलब यह नहीं होता कि आप कुछ भी करें.
बता दें कि पिछले महीने रुसी विमान की फ्लाइट नंबर 7K9268 मिस्र में क्रैश हुई जिसमें सात क्रू मेंबर और 17 बच्चों समेत 219 पैसेंजर सवार थे.
व्यंग्यात्मक कार्टून बनाने की वजह इसी साल शार्ली आब्दो के पेरिस स्थित ऑफिस में आतंकी हमला हुआ था. इसमें पत्रकारों-कार्टूनिस्टों सहित 12 लोगों की मौत हो गई थी. हमला पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून छापने के लिए किया गया था.