इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 9 साल पहले एक सीक्रेट मिशन की योजना बनाई थी, जिसके तहत हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए
नई दिल्ली: इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने 9 साल पहले एक सीक्रेट मिशन की योजना बनाई थी, जिसके तहत हिजबुल्लाह के लड़ाकों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पेजर्स में विस्फोट कराए गए। 17 सितंबर को अचानक इन पेजर्स में ब्लास्ट हुआ, जिससे हिजबुल्लाह के 3000 से ज्यादा लड़ाके घायल हो गए और कई की मौत हो गई। इस घटना से पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।
एक रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे ऑपरेशन की प्लानिंग मोसाद ने की थी। हिजबुल्लाह के लड़ाके पेजर्स का इस्तेमाल इसलिए करते थे क्योंकि इन्हें हैक करना मुश्किल था। इजरायल ने इसी को अपना निशाना बनाया, क्योंकि पेजर हर लड़ाके के पास होते थे, जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाना आसान था।
हिजबुल्लाह ने 2023 में ताइवानी ब्रांड के अपोलो पेजर्स खरीदे थे। इनकी बैटरी में ही विस्फोटक छिपा हुआ था। ताइवानी कंपनी को इस योजना की कोई जानकारी नहीं थी। हिजबुल्लाह को ये पेजर्स खरीदने के लिए एक मार्केटिंग अधिकारी ने मनाया था, जिसने इस डील में अहम भूमिका निभाई थी।
इजरायल ने हिजबुल्लाह के खतरे को देखते हुए इस हमले की योजना बनाई थी। जैसे ही एक कोडेड मैसेज भेजा गया, पेजर्स में विस्फोट हो गए। इस गुप्त हमले से हिजबुल्लाह को भारी नुकसान हुआ, जबकि इजरायल ने इस मिशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें: अब होगा विध्वंस!’उत्तरी गाजा खाली करो’, IDF ने दी चेतावनी, इजरायल के तांडव करने पर हिजबुल्लाह ने किया पलटवार
ये भी पढ़ें: किम जोंग या जॉर्ज सोरोस के साथ डिनर करेंगे! तभी जयशंकर बोले- भाई, मेरा तो व्रत चल रहा है!