नेपाल को धमकाना बंद करे मोदी सरकार : माकपा

मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को मोदी सरकार से कहा कि वह नेपाल को डराना-धमकाना बंद करे. पार्टी ने नेपाल में जरूरी सामानों की बेहद किल्लत का हवाला देते हुए कहा कि नेपाल की नाकेबंदी को खत्म किया जाए.

Advertisement
नेपाल को धमकाना बंद करे मोदी सरकार : माकपा

Admin

  • November 5, 2015 3:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने गुरुवार को मोदी सरकार से कहा कि वह नेपाल को डराना-धमकाना बंद करे. पार्टी ने नेपाल में जरूरी सामानों की बेहद किल्लत का हवाला देते हुए कहा कि नेपाल की नाकेबंदी को खत्म किया जाए.
 
माकपा के मुखपत्र पीपुल्स डेमोक्रेसी के संपादकीय में लिखा गया है कि मोदी सरकार को डराने-धमकाने की नीति छोड़ देनी चाहिए. सरकार को नेपाल सरकार से सलाह मशविरा कर सीमा पर लगी बाधाओं को तुरंत हटाना चाहिए. नेपाल से विवाद की सरकार की नीति की वजह से ‘भारत और नेपाल के रिश्तों में अभूतपूर्व रूप से दरार आई है.
 
संपादकीय में कहा गया है कि 20 सितंबर को नेपाल में अपनाए गए संविधान के प्रति नकारात्मक नजरिया दिखाने के बाद बीजेपी सरकार ने तनाव को और बढ़ाने का काम किया है. दो महीने से नेपाल की सीमा पर नाकेबंदी की गई है.
 
संपादकीय में कहा गया है कि मधेसी आंदोलन को मोदी सरकार समर्थन दे रही है. रक्सौल-बीरगंज समेत भारत-नेपाल के कई रास्तों पर नाकेबंदी है. इससे नेपाल में जरूरी चीजों की बड़े पैमाने पर कमी आ गई है.
 
संपादकीय में लिखा गया है कि मधेसी और अन्य जनजातियों के मसले नेपाल में ही राजनीतिक रूप से सुलझाए जाएंगे. भारत सरकार को मधेसियों को बातचीत के लिए कहना चाहिए.

Tags

Advertisement