FORBES LIST: दुनिया के 9वें सबसे ताकतवर शख्स हैं PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी को फोर्ब्स पत्रिका की 2015 की ताकतवर हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है. 2014 की फोर्ब्स की ताकतवर हस्तियों की सूची में मोदी 15वें स्थान पर थे. इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पहले स्थान पर हैं. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है.

Advertisement
FORBES LIST: दुनिया के 9वें सबसे ताकतवर शख्स हैं PM मोदी

Admin

  • November 5, 2015 2:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी को फोर्ब्स पत्रिका की 2015 की ताकतवर हस्तियों की सूची में नौवें स्थान पर रखा गया है. 2014 की फोर्ब्स की ताकतवर हस्तियों की सूची में मोदी 15वें स्थान पर थे. इस सूची में रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन पहले स्थान पर हैं. जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल को सूची में दूसरे स्थान पर रखा गया है. 
 
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तीसरे, पोप फ्रांसिस चौथे और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पांचवें स्थान पर हैं. इस सूची में शीर्ष 10 में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स छठे, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चेयरपर्सन जैनेट येलेन सातवें, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन आठवें और गूगल के लैरी पेज 10वें स्थान पर हैं.
 
मोदी की ताकत बढ़ी, ओबामा पिछड़े
2014 के मुकाबले भारत के पीएम की ताकत बढ़ी है. पिछले साल वो इस लिस्ट में 15 नंबर थे. रूसी राष्ट्रपति लगातार दूसरे साल टॉप पर हैं। वहीं, अमेरिका के प्रेसिडेंट एक स्थान फिसल गए हैं.  पिछले साल वो दूसरे नंबर पर थे. दुनिया की सबसे ताकतवर महिला एंजेला मर्केल 2014 में ओवरऑल पांचवें नंबर थीं. इस बार वो दूसरे नंबर पर आ गई हैं.
 
मोदी पर क्या बोली फोर्ब्स
फोर्ब्स ने बुधवार को यह सूची जारी करते हुए कहा कि भारत में 1.2 अरब लोगों की देखरेख करने को ‘हाथ मिलाने’ से अधिक बहुत कुछ करने की जरूरत होती है. मोदी को अपनी पार्टी बीजेपी के सुधार एजेंडा को आगे बढ़ाना चाहिए और ‘झगड़ालू विपक्ष’ को नियंत्रण में रखना चाहिए. मोदी के बारे में पत्रिका ने लिखा है कि भारत के प्रधानमंत्री के पहले साल के कार्यकाल में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रही. बराक ओबामा और शी जिनपिंग के साथ अपनी आधिकारिक यात्राओं के दौरान उन्होंने वैश्विक नेता के रूप में अपना कद बढ़ाया है.
 
 
लिस्ट में कौन किस नंबर पर ?
1. व्लादिमीर पुतिन, रूस के प्रेसिडेंट
2. एंजेला मर्केल, जर्मनी की चांसलर
3. बराक ओबामा, अमेरिकी प्रेसिडेंट
4. पोप फ्रांसिस, क्रिश्चियनों के सर्वोच्च धर्मगुरु
5. शी जिनपिंग, चीन के प्रेसिडेंट
6. बिल गेट्स, माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर
7. जैनेट येलेन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की चेयरमैन
8. डेविड कैमरन, ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर
9. नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री
10. लैरी पेज, गूगल के को-फाउंडर और अल्फाबेट के सीईओ
 
पांच सबसे पावरफुल महिलाएं
एंजेला मर्केल, चांसलर, जर्मनी
जेनेट येलेन, चेयरपर्सन, फेडरल रिजर्व, वॉशिंगटन, अमेरिका
क्रिस्टीन लेगार्ड, एमडी, आईएमएफ
दिलमा रूसेफ, प्रेसिडेंट, ब्राजील
पार्क ग्युन हाई, प्रेसिडेंट, साउथ कोरिया
 
 
पांच सबसे यंग पावरफुल लोग
1. मार्क जुकरबर्ग, फेसबुक के को-फाउंडर
2. किम जोन्ग उम, नॉर्थ कोरिया के डिक्टेटर
3. लैरी पेज, एल्फाबेट के सीईओ
4. सर्गेई ब्रिन, गूगल के को-फाउंडर
5. जस्टिस ट्रूड्यू, कनाडा के पीएम
 
पांच उम्रदराज पावरफुल लोग
ली का-शिंग, चेयरमैन सीके हचिसन होल्डिंग
वॉरेन बफे, सीईओ बर्कशायर हैथवे
रूपर्ट मर्डॉक, चेयरमैन एंड सीईओ, न्यूज कॉर्प
अली अल नैमी, ऑयल मिनिस्टर, सऊदी अरब
चार्ल्स कोच, सीईओ, कोच इंडस्ट्रीज

Tags

Advertisement