काठमांडू. नेपाली मंत्री सत्यनारायण मंडल के इस आरोप पर भारतीय दूतावास ने कड़ी आपत्ति जताई है कि भारत अपने सैनिकों को सादी वर्दी में नेपाल भेजने की योजना बना रहा है. भारतीय दूतावास ने नेपाली नेताओं को इस तरह के भड़काऊ बयान से बचना चाहिए क्योंकि भारत और नेपाल का संबंध बहुत गहरा है.
नेपाली मंत्री सत्यनारायण मंडल ने सोमवार को कहा था कि भारत अपने सैनिकों को सादे ड्रेस में नेपाल में भेजने की योजना बना रहा है. भारतीय दूतावास ने जारी बयान में मंडेला के बयान को उकसाने वाला, आधारहीन और दुर्भावना से प्रेरित बताया है.
भारतीय दूतावास के बयान में कहा गया है, “ये और भी अधिक परेशान करने वाली बात है कि ये नेपाल सरकार में मंत्री पद पर विराजमान एक जिम्मेदार नेता ने ये बात कही है. ये भारत और नेपाल के सौहार्द्रपूर्ण संबंधों पर विपरीत असर डाल सकती हैं.”
बयान में भारतीय दूतावास ने कहा है, “भारत की कामना है कि नेपाल में शांति, स्थायित्व और समृद्धि हो. भारत इन लक्ष्यों को पाने के लिए हमेशा नेपाल सरकार और यहां के लोगों के प्रयासों का समर्थन करता रहा है और आगे भी करता रहेगा.”